लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। ससुराल वालों की गिरफ्तारी व दोषी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक नर्स के परिवार वालों ने शनिवार को दिलकुशा गार्डन के पास शव रखकर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा व दो कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तहरीर पर कार्रवाई न किए जाने के आरोप पर गौतमपल्ली कोतवाली में तैनात दरोगा तेज कुमार शुक्ला को निलंबित किए जाने व आरोपित ससुराल वालों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
वहीं, एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप में दरोगा तेज कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया। आरोपित पति आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फरार अन्य आठ आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है
Read More: हाउस टैक्स बकाया पर फाइनेंस कंपनी सील
नर्स सपना फांसी लगाकर दी जान
गौतमपल्ली के दिलकुशा कालोनी निवासी नर्स सपना ने यादव ने शुक्रवार को पीजीआई के बरौली स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी थी। 29 जनवरी 2022 को पीजीआई के चरणभट्टा रोड निवासी आशीष यादव के साथ सपना की शादी हुई थी। भाई आकाश के मुताबिक सपना के सुसराल वाले पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
बीते 24 सितंबर को सपना ने गौतमपल्ली थाने में पति आशीष यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने की तहरीर दी थी। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा था कि अभी मरी तो नहीं हो जब मरोगी तो कार्रवाई की जाएगी। समय रहते पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया होता तो बहन सपना आज जिंदा होती।
Read More: केजीएमयू के पहली मंजिल से कूदा मरीज
इस मामले में पति आशीष, ससुर रविदेव, सास मालती, जेठ अभिषेक, जेठानी किरण, विवेक, अल्का, विपुल व राधिका के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार रात आक्रोशित परिजनों ने गौतमपल्ली कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन कर विरोध जताया था।