रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की हुई पुष्टि
रायबरेली: शिवगढ़(रायबरेली)थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अजीतखेड़ा वार्ड के रायपुर निवासी नवनिर्वाचित सभासद आरती रावत का संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर सास ससुर व पति को पकड़ कर जेल भेज दिया। मृतका आरती रावत के पिता मंसाराम रावत ने आरोप लगाया है कि चार पहिया वाहन के डिमांड पूरी न हो पाने के कारण उनकी बेटी आरती की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
पहली बार नवसृजित नगर पंचायत में हुई थी सभासद। गौरतलब हो कि नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के भवानीगढ़ स्थित अजीतखेड़ा वार्ड सं दो की सभासद आरती रावत पत्नी आलोक रावत उम्र लगभग 26 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।लगभग 6 वर्ष पूर्व आरती का विवाह हुआ था।उसके बाद से ही पति पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था।समझा बुझा कर परिवार चलाने के नियत से आरती के माता-पिता हर बार बेटी को ससुराल भेज देते थे।
Read More: Indore नगर निगम ने पत्राचार में भारत नाम का उपयोग करने का किया फैसला..
गला दबाकर हत्या
पूर्व प्रधान देवता प्रसाद रावत ने बताया कि बेटी आरती की मौत की सूचना भी रिश्तेदारों के माध्यम से उन्हें मिली जबकि आलोक व उनके पिता के द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका आरती रावत की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतका के पिता मंसाराम रावत निवासी असहनजगतपुर के प्रार्थना पत्र पर सास निर्मला देवी ससुर राम गुलाम व पति आलोक कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
Read More: Ghaziabad: लोनी मे दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटने से ढही इमारत, रेस्क्यू आंपरेशन जारी
सभासद आरती रावत की हत्या
7 माह की दूधमुही बच्ची का क्या होगा?इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई। सभासद आरती रावत के सात माह की बेटी दर्शिका भी है। वर्तमान में मृतका आरती की मां संगीता ने उस बेटी को सहारा दिया है।किंतु उस बेटी का पिता दादा और दादी सभी जेल चले गए ऐसी स्थिति में उसका पुरुषाहाल कौन होगा।