Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। आपको बता दे कि कानपुर में अक सपफाई कर्मचारी ने शराब पीने के लिए सरकारी फाइलों को ही बेच दिया। शराब की इतनी ज्यादा लत लगी कि उसने सरकारी फाइलों को कबाड़ में बेच दिया।
आपने सरकारी विभागों के काफी ज्यादा किस्से सुने होंगे लेकिन ये किस्सा आपको हैरान कर देगा। बता दे कि कानपुर के विकास भवन से एक मामला सामने आया हैं। जहां पर वहां के कर्मचारी ने बड़ी संख्या में सरकारी फ़ाइलों को कबाड़ में बेच दिया। उसने शराब पीने के चलते ये काम किया।जैसे ही मामला प्रशाशन को इसका पता चला तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं।
Read more: लखनऊ में हुआ क्रांतिकारी शिक्षा पद्धति का आग़ाज़, प्रयोगशाला स्कूल में किया गया शोध
शक होने पर उसे मौके पर पकड़ लिया
दरअसल, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब विभाग के एक कर्मचारी ने मोहन नाम के सफाईकर्मी को एक बोरे में कई फाइलों को भरते हुए देखा और शक होने पर उसे मौके पर पकड़ लिया। बता दे कि बोरे में देखने के बाद जब कर्मचारी से जानकारी ली गई, तब जाकर पता चला कि वह उन सरकारी फाइलों को शराब पीने के लिए कबाड़ में बेचने जा रहा था और पहले भी ऐसा कर चुका है।
आवेदन पत्रों की फाइलों के बंडल भी नहीं मिल रहे
इससे भी उसने फाइलें बेची हैं। जब जांच पड़ताल हुई तो ये भी पता चला कि समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर कक्ष में काफी समय से वृद्ध पेंशन के आवेदन पत्रों की फाइलों के बंडल भी नहीं मिल रहे हैं। जिसके बाद विभाग के अधिकारी सफाई कर्मी को कबाड़ की दुकान पर लेकर गए। जहां पर उसने पहले भी फाइलें बेची थी। जहां से विभाग की कई फाइलें और उनके बंडल मिले। जिन्हें वापस विभाग में लाया गया. वहीं मामला खुलता देख सफाई कर्मी मोहन मौके से भाग निकला।
आपको बता दे कि सफाई कर्मी की इस हरकत की वजह से सारे कर्मचारियों संग अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं ज्यादातर विभागों ने अपनी पुरानी फाइलों की जांच शुरू कर दी है।