Uttar Pradesh: बुलंदशहर में प्रेम प्रसंग में आड़े आने वाले पति की हत्या करने वाली पत्नी,उसके प्रेमी सहित 3 लोगों को अदालत ने आज दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.कोर्ट ने दोषियों पर 7-7 हजार का अर्थदंड भी लगाया है.बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल 2017 को जवां गांव निवासी योगेंद्र की फावड़े से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए हत्या के 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
Read More: MP में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए BJP का मंथन शुरु Delhi में जल्द लगेगी लिस्ट पर अंतिम मुहर….
पत्नी के साथ हत्या में शामिल 2 अन्य को आजीवन कारावास
इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि,बेटा योगेंद्र खेत में गेहूं काटने की बात कहकर निकला था लेकिन बहुत देर तक वो घर नहीं आया जब उसकी खोजबीन की गई तो लहूलुहान अवस्था में उसका शव खेत में पड़ा मिला था.तहरीर मिलने पर पुलिस की जांच के आधार पर अभियोजन अधिवक्ता पीएम लोधी व देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि,रतनपाल ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए गांव निवासी 3 लोगों को इसमें नामजद कराया था लेकिन जांच में तीनों की नामजदगी गलत पाई गई.पुलिस जांच में योगेंद्र की पत्नी मंजू की स्थिति संदिग्ध पाई गई थी इस आधार पर उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने पति की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।
साल 2017 में की गई थी हत्या
पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी मंजू,आरोपी मनोज और रुपेश के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश किया.जहां अपर सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार ने दोनों पक्षों के गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर तीनों को दोषी करार दिया है.कोर्ट की ओर से तीनों आरोपिये को आजीवन कारावास के साथ ही 7-7 हजार रुपये का अर्थदंड भी दिया गया है।आपको बता दें कि,मंजू का जवां गांव निवासी मनोज उर्फ चौटाला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसका विरोध उसके पति ने किया लेकिन उसने योगेंद्र को ही रास्ते से हटाने के लिए अपने दो अन्य साथियों को मिलाया और अपने पति की हत्या की साजिश रची.9 अप्रैल 2017 को मनोज ने अपने एक अन्य साथी रुपेश के साथ मिलकर योगेंद्र को खेत पर बुलाया और वहां उसे पहले शराब पिलाई इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
Read More: दंगाइयों के लिए काल है PAC,पिछली सरकारों ने पीएसी को खत्म करने की कोशिश की: CM Yogi