IPL 2025:दुनिया के सबसे बड़े और रोमांचक टी-20 लीग आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है।आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीमें आपस में भिड़ेंगी जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।आईपीएल की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो रही है ऐसे में लोगो में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट मैच के इस उत्सव में खिलाड़ियों की ओर से से चौके-छक्के का रोमांच फैंस को देखने को मिलेगा।लीग के 18वें सत्र का पहला मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जायेगा|आईपीएल की शुरुआत में बॉलीवुड सितारे अपनी शानदार प्रस्तुति से इसका शानदार आगाज करेंगे।10 टीमों के महामुकाबले के लिए 13 स्टेडियमों में खेले जाने वाले 74 मैचों के एक इंतजार के बाद 25 मई को आईपीएल 2025 के नए विजेता का फैसला होगा।
कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए कुछ नए नियम भी लागू किये जायेंगे साथ ही कुछ टीमों में उनके चाहने वाले फैंस को बदलाव भी देखने को मिल सकता है लेकिन आईपीएल की चमक वही पुरानी रहेगी जो इससे पहले रहा करती थी|साथ ही इस बीच 12 डबल हेडर के मुकाबले भी खेले जाएंगे।जिस दिन लीग के दो मैच खेले जाएंगे उनमें दोपहर में साढ़े तीन बजे से पहला मुकाबला शुरू होगा और शाम के मुकाबले साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।हालांकि आपको यहां बता दें कि,आज के केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं।
गेंदबाजों की ओर से देखने को मिल सकता है रिवर्स स्विंग का जलवा

आईपीएल-18 में कोविड 19 के प्रकोप के चलते गेंदबाजों को बॉल पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन इस बार ऐसे किसी प्रतिबंध को हटा दिया गया है।आईपीएल 2025 में गेंद पर लार से प्रतिबन्ध हटाकर सबसे महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।सभी टीमों के कप्तानों की सहमति से इस बार आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग करने की अनुमति दी गई है कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर होगा जब गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए बॉल पर लार का प्रयोग कर सकेंगे। अब देखना ये है कि,इस बार रिवर्स स्विंग के चलते भारी-भरकम स्कोर पर रोक लगेगी या टी-20 के मुकाबलों में 300 का स्कोर देखने को मिलेगा।
Read more :IPL 2025: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का धमाकेदार आगाज़, म्यूजिक और ग्लैमर का लगेगा तड़का!
धोनी,कोहली और रोहित शर्मा दिखाएंगे बल्ले से दमखम

आईपीएल 2025 के मुकाबलों में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाएंगे तो वहीं सीएसके की ओर से एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का रोमांच उनके चाहने वाले क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा जबकि आरसीबी की टीम में विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से लीग में चार चांद लगाने का काम करेंगे।