‘The Great Indian Kapil Show’: कृष्णा अभिषेक कॉमेडी की दुनिया का सितारा है लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के शो में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने Comment को लेकर कृष्णा अभिषेक काफी विवादों में आ गए हैं। वही बंगाली कवि सृजातो बंद्योपाध्याय ने अब कृष्णा अभिषेक पर धावा बोला है। हाल ही में, सृजातो बंद्योपाध्याय ने अपने फेसबुक Handle पर कृष्णा की आलोचना (Criticism) करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने उसमे लिखा उन पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया और सभी को याद दिलाया कि कॉमेडी और मजाक के बीच एक महीन रेखा होती है।
Virat Kohli: पत्नी अनुष्का संग सड़कों पर दिखे कोहली, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें…
हास्य और उपहास के बीच रेखा
कवि बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘हास्य और उपहास के बीच एक पतली रेखा है और इसे पार करना खतरे से खाली साबित हो सकता है। कुछ लोग अक्सर, इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे किसके बारे में मजाक कर रहे हैं, वे कह क्या रहे हैं और वे कहते-कहते कितनी दूर तक चले जाते हैं। इन्ही High Rating के लिए और लोगों को हंसाने की कोशिश में वे भूल जाते हैं कि रेखा कहां खींचनी है और लाइन पार नहीं करनी।’
शो के बीच गुस्साए बंगाली कवि
कवि आगे कहते, ‘एकला चोलो रे गाने के साथ कृष्णा अभिषेक के व्यंग्यात्मक (sarcastic) हावभाव और बातचीत, कम से कम मेरी नजर में, सम्मान और विनम्रता के स्तर (level) से कहीं ज्यादा आगे निकल गई है। मुझे यकीन है कि उनमें ग़ालिब, कबीर या प्रेमचंद पर ऐसे भद्दे चुटकुले बनाने की हिम्मत नहीं होगी। शो को अगले दिन मजबूरन बंद करना पड़ेगा। बंगाली ऐसे रूढ़िवादी चुटकुलों के आदी हैं और इसलिए वे ऐसे चुटकुले सुना सकते हैं। वह भी एक बंगाली अभिनेत्री काजोल के सामने, जो बैठकर हंसती रहीं।’ उन्होंने कृष्णा अभिषेक से माफी की मांग की है।
नेटफ्लिक्स मेकर्स को भेजी नोटिस
नेटफ्लिक्स पर एपिसोड के प्रीमियर के बाद, बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (बीबीएमएफ) ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था और उन पर रवीन्द्रनाथटैगोर और बंगाली समुदाय के प्रति अपमानजनक होने का आरोप लगाया।
Read More: Urvashi Rautela: उर्वशी ने दिया मजेदार बयान, किन खिलाड़ियों के साथ बनाना चाहती हैं लव ट्रायंगल?
कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया था मजाक
‘The Great Indian Kapil Show’ के हाल ही में हुए एपिसोड में, कृष्णा अभिषेक को टैगोर द्वारा लिखे गए गीत ‘एकला चोलो रे’ के बारे में एक एक्ट करते देखा गया था। अपनी कॉमेडी के वक्त उन्होंने कहा ‘पचला चोलो रे’ जिसका अर्थ है ‘एकला चोलो रे’ के बजाय पांच लोगों के साथ चलना। मगर, ‘पचला’ बंगाली भाषा का शब्द नहीं है। इस दौरान, काजोल को भी कृष्णा की हरकत पर हंसते हुए देखा गया।