Box Office Report: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड ने दर्शकों को दो बड़ी फिल्मों का तोहफा दिया है. 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. जिसके चलते पहले से सिनेमाघरों में चल रही फिल्में ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को कमाई के मोर्चे पर कड़ी चुनौती मिल रही है. आइए जानते हैं कि इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा.
Read More: Arvind Sawant की टिप्पणी पर विवाद! Shaina NC का कड़ा रुख…उद्धव ठाकरे- संजय राउत से पूछा ये सवाल…
सिंघम अगेन – रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स
बताते चले कि, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार को फिर से जीवंत किया है. इस फिल्म में करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा सलमान खान का ‘चुलबुल पांडे’ के रूप में कैमियो भी है. हालांकि, इतने बड़े स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित करने में नाकाम रही है. करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई, और इसने 41.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है.
भूल भुलैया 3 – हॉरर और कॉमेडी का मेल
आपको बता दे कि, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विद्या बालन ने 17 साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी की है. इसके अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने बढ़िया प्रदर्शन किया और 36.50 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो बजट के हिसाब से उत्साहजनक है.
Read More: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के घाटों को लेकर सियासत शुरु, AAP ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा
संघर्ष में राजकुमार राव की फिल्म
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. रिलीज के 23वें दिन फिल्म ने केवल 10 लाख रुपये की कमाई की, और अब तक की कुल कमाई 41.92 करोड़ रुपये रही है. हालांकि, फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है, लेकिन इसके आंकड़े उम्मीद से बहुत कम हैं.
जिगरा – आलिया भट्ट की फिल्म फ्लॉप
आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह असफल रही है. फिल्म विवादों में भी घिरी रही, जब दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने इस पर कहानी चोरी का आरोप लगाया. कम दर्शकों की संख्या के चलते इसके कई शो कैंसिल कर दिए गए. 23वें दिन फिल्म ने केवल 10 लाख रुपये कमाए और अब तक की कुल कमाई 31.76 करोड़ रुपये रही है. निर्देशक वासन बाला ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी स्वीकार की है. इन चारों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर मिले-जुले परिणाम से यह साफ है कि दर्शकों का रूझान अब केवल बड़े बजट और स्टार कास्ट से नहीं, बल्कि कंटेंट पर निर्भर करता है.
Read More: ‘खोखले वादों से गिराई पद की गरिमा…’ Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हमला