Divya Khosla and Alia Bhatt row Over Jigra Collection: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इसके साथ ही फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla) ने ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फर्जी बताया है. इस विवाद ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है, और अब इसे लेकर एक तरह की वॉर छिड़ती नजर आ रही है.
Read More: Uttarakhand: रुड़की में रेल ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, मालगाड़ी पलटाने की साजिश हुई नाकाम
दिव्या खोसला ने किया ये दावा
आपको बता दे कि दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.इस पोस्ट में उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने दावा किया कि फिल्म के कलेक्शन फर्जी हैं और आलिया ने खुद ही टिकटें खरीदकर कलेक्शन को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया. अपनी पोस्ट में दिव्या ने खाली सिनेमाघर की एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा, “मैं सिटी ऑफ मॉल पीवीआर में जिगरा देखने गई थी, लेकिन थिएटर पूरी तरह खाली था. सभी थियेटर खाली पड़े हैं, लेकिन फिर भी फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दी गई है. आलिया भट्ट, सच में आपमें बहुत ‘जिगरा’ है.”
करण जौहर ने दिया जवाब
वहीं, दिव्या खोसला (Divya Khosla) के इन आरोपों के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गुप्त पोस्ट शेयर किया. हालांकि, करण ने सीधे तौर पर दिव्या का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके पोस्ट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जवाब दिव्या के लिए था. करण ने अपने पोस्ट में लिखा, “मूर्खों को दिया गया सबसे अच्छा भाषण मौन है.”
दिव्या खोसला ने दी प्रतिक्रिया
करण जौहर के पोस्ट पर दिव्या खोसला (Divya Khosla) ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और एक और पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “सच हमेशा मूर्खों को अपमानित करता है.” इसके साथ ही, दिव्या ने एक और पोस्ट में लिखा, “जब आप बेशर्मी से दूसरों की सही चीज चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा मौन का सहारा लेते हैं. तुम्हारे पास कोई आवाज नहीं होगी, कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होगी.”
फिल्म के कलेक्शन पर विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जिगरा’ ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन दिव्या खोसला (Divya Khosla) इस आंकड़े को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं. उनका मानना है कि फिल्म के कलेक्शन के पीछे फिल्म के प्रोडक्शन हाउस का हाथ है, जो हिंदी सिनेमा के प्रमुख स्टूडियोज में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि दिव्या की अपनी फिल्म ‘सावी’ में भी एक जेल ब्रेक की कहानी दिखाई गई थी, जो ‘जिगरा’ के कथानक से मिलती-जुलती है. हालांकि, ‘सावी’ बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.83 करोड़ रुपये कमा पाई थी.
Read More: Baba Siddique की हत्या पर मचा सियासी घमासान! कानून व्यवस्था को राज्य सरकार पर भड़के राहुल गांधी
टकराव का असली कारण
दिव्या (Divya Khosla) के आलिया भट्ट और ‘जिगरा’ पर इस तरह से हमला करने के पीछे एक और कारण भी माना जा रहा है. दरअसल, दिव्या के पति भूषण कुमार की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी उसी समय रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ से टकरा गई है. इस वजह से दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, और यही कारण इस विवाद के पीछे हो सकता है.
Read More: Baba Siddique की हत्या से देशभर में हलचल! क्या Salman Khan के करीबी होने की चुकानी पड़ी कीमत?