Loksabha Election 2024: देश में इस समय सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. जनता जनार्दन का समर्थन पाने के लिए राजनीकिल दल लगातार रैली कर रहे है. इसी बीच इंडिया गठंबधन की तीसरी रैली रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है. आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक से बढ़कर एक बड़े झटके लग रहे है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आए दिन इनकम टैक्स की नोटिस मिल रही है. पार्टी के खाते फ्रीज किए जा रहे है. इन्ही सब के बीच अब पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है.
जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
बताते चले कि पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी तीन मनसूबों पर काम कर रही हैं और वो हैं “पार्टी के लिए चंदा, व्यापारियों को डंडा और ईडी का फंदा.” कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, “कल की रैली व्यक्ति केंद्रित रैली नहीं है. यह INDIA गठबंधन की रैली है. यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं है. पहली रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई और दूसरी रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है.”
टीएमसी नेता रैली में होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में अभी टीएमसी और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह की सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नही हुई है,लेकिन फिर जयराम रमेश ने कहा कि कल की रैली में तमाम लोग पहुंचेंगे. टीएमसी भी रैली में आएगी. जयराम रमेश ने बताया कि रैली का थीम “लोकतंत्र बचाओ” रखा गया है.इस,के साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच ऐजंसियों को दुरुपयोग इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के खिलाफ “टैक्स टेररिज्म” किया जा रहा है. खासतौर से कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कांग्रेस को आईटी से चार नोटिस मिले थे लेकिन कल रात को दो और नोटिस भेजे गए. उन्होंने कहा कि अभी तक तो केसरी जी के जमाने तक के नोटिस आए हैं.
रैली में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
कांग्रेस की कल होने जा रही रैली को लेकर जयराम रमेश ने बताया कि क्या-क्या अहम मुद्दे होंगे.उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुविकरण पर विपक्षी नेता अपनी बात रखेंगे. विपक्षी दलों को लगातार टारगेट किया जा रहा है, जिसपर विपक्षी नेता चर्चा करेंगे. दो सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है. कई अलग-अलग राज्यों में कई मंत्री गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड पर चर्चा होगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है