Giriraj Singh News : हर तरफ इस समय हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की चर्चा काफी तेज हो गई है, इस वजह से हलाल और झटके का विवाद थमने का नाम ले रहा है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नही आ रहे। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से हलाल और झटके का विवाद शुरू कर दिया है उन्होंने बेगुसराय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस पर बात करते हुए कहा है कि हमें हलाल मीट खिलाकर हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने की साजिश की जा रही है। मैं हिंदुओं से अपील करूंगा कि वह हलाल नहीं बल्कि झटका मीट खाएं।
Read more : वाह रे शराबबंदी,प्रमुख का शराब पार्टी का वीडियो वायरल,पुलिस करवाई में जुटी
केवल झटका मीट ही खाना चाहिए..
अपने बयानों के वजह से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि (हिंदुओं को हलाल मीट खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। बकौल गिरिराज सिंह हिंदू धर्मं में बलि प्रथा का प्रावधान है और यह झटका देकर दी जाती है। इसके सतह ही हिंदुओं को केवल झटका मीट ही खाना चाहिए, लेकिन साजिश के तहत केवल हलाल मीट ही खिलाया जा रहा है।
Read more : WhatsApp की हर चैट पर रहेगी अब नजर..
मुस्लिम समुदाय के लोगों का करते है बहुत सम्मान..
इस मामला से जुड़ा गिरिराज सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस में वो बैठे दिक रहे है,और कहते है कि (मुस्लिम समुदाय के लोगों का में बहुत सम्मान करता हु, क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग हलाल किया मीट बेचते हैं और खाते हैं। यह उनका अपने धर्म के प्रति समर्पण है। वे अपने धर्म के प्रति जागरुक है।
Read more : पुजारी की गोली मारकर हत्या, फिर निकाल लीं दोनों आंखें, इलाके में मचा बवाल
इसके साथ ही वह लोगों को शपथ दिला रहे हैं कि वह हलाल किया हुआ मीट नहीं खायेंगे।) इसके साथ गिरिराज सिंह ने आगे य़ह भी कहा कि वह भी पहले हलाल किया मीट ही खाते थे लेकिन अब वह झटका वाला मीट खाते हैं। मंदिरों के प्रति, अपने देवी-देवताओं के प्रति जब तक हमारा समर्पण नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं हो सकता। भारत की पहचान सनातन हिंदू से ही है। हमारी पहचान शिखा और तिलक से है। यही कारण है कि मैं सबको कहता हूं कि तिलक लगाओ, शिखा रखो।
राहुल पर हमला..
इस मुद्दे के बाद केंद्रीय मंत्री ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर भी बात की, और कहा हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि संसद में सुरक्षा चूक की वजह महंगाई और बेरोजगारी है, इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये पहला मौका नहीं है, जब राहुल टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं, वह पहले भी उन लोगों के साथ खड़े हो चुके हैं, जिन्होंने जेएनयू में राजद्रोही नारे लगाए थे, उन्होंने कहा कि राहुल अफजल गुरु की बरसी पर जेएनयू जाते हैं।