Nitish Kumar News : बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के बाद नई सरकार का गठन हो गया है.नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलकर बिहार की सियासत में बड़ा खेला कर दिया है.इससे इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका लगा है.नीतीश कुमार के पाला बदलकर भाजपा के साथ आने से कांग्रेस खासा नाराज है.कांग्रेस ने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से कर दी है.कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है,उन्होंने कहा कि,सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को जवाब जरूर देगी.दिल्ली में बैठकर ये लोग मुहुर्त देते हैं.14 तारीख को जब हमने मणिपुर से यात्रा शुरू की तो मिलिंद देवड़ा को ले गए और जब हमारी यात्रा बिहार पहुंचने वाली है तो नीतीश कुमार को निकाल लिया।
Read more : रामभद्राचार्य ने Bihar के सत्ता में बदलाव पर क्या बोल गए..
जयराम रमेश ने नीतीश कुमार को बताया गिरगिट
कांग्रेस नेता ने कहा कि,ये अफसोस की बात है कि,ऐन वक्त में उन्होंने हमारा साथ छोड़ा है.जयराम रमेश के अलावा कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं.उन्होंने कहा कि,नीतीश कुमार ने राजनीती की नई परिभाषा बताई है.बिहार में जो कुछ हो रहा है,उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता लेकिन इससे साफ हो गया कि,लोगों को अब नेता और दलों पर कोई भरोसा नहीं रहेगा।
Read more : जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं..
एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नीतीश पर निशाना
आपको बता दें कि,रविवार को नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ मिलकर एनडीए में शामिल हो गए हैं.इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से नई सरकार के साथ सीएम पद की शपथ ली है.नीतीश कुमार के अलावा भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।वहीं बिहार की सियासत में हुए इस बदलाव पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान भी सामने आया है,शरद पवार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की है।
Read more : Mathura में समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन
‘पाला बदलने में नीतीश ने रिकॉर्ड बनाया’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि,सीएम नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने की राजनीति का जनता करारा जवाब देगी.नीतीश कुमार ने पाला बदलने के मामले में एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इससे पहले हरियाणा में आया राम, गया राम मुहावरा मशहूर हुआ था।शरद पवार ने काह कि,एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि,वो नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने विपक्षी दलों को एकसाथ लाने की प्रक्रिया शुरू की और पार्टियों को पटना में आमंत्रित किया था। शरद पवार ने एक वीडियो जारी करते हुए कि कहा कि,नीतीश 15 दिन पहले तक विपक्षी दलों की एकता के लिए काम कर रहे थे,पता नहीं अचानक क्या हुआ जो वो पलट गए।