Bajrang Punia: WFI अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे के बाद पहलवानों की लंबे समय से चल रही लड़ाई एक बार फिर से देश में सुनाई देने लगी है.WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों की नाराजगी दिखाई देने लगी है।
read more: मध्यप्रदेश में कोरोना ने दी दस्तक,4 मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि
बजरंग पूनिया का पद्मश्री वापस करने का ऐलान
एक तरफ जहां संजय सिंह के अध्यक्ष बनने पर ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है तो वहीं शुक्रवार को बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री आवास के सामने जाकर अपना पद्मश्री अवार्ड वापस करने का ऐलान कर दिया जिसके बाद अब पहलवानों की इस लड़ाई ने नया राजनीतिक रुप ले लिया है।
प्रियंका गांधी से मिली साक्षी मलिक
कांग्रेस ने ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास की घोषणा के बाद केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि,बेटी रूलाओ,बटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ..भाजपा सरकार की खेल नीति बन गई है…कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि,महिला पहलवानों के साथ ज्यादती और अन्याय के लिए नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है।रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,देश का दुर्भाग्य है कि रोहतक के मोखरा गाँव में जन्मी, हरियाणा के एक साधारण किसान परिवार की बेटी देश के लिए ओलंपिक पदक ले आई, और आज मोदी सरकार के ‘‘दबदबे’’ ने उसे वापस घर जाने पर मजबूर कर दिया।
आप नेता ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
वहीं साक्षी मलिक संन्यास की घोषणा के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया.इस फैसले के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की.इस दौरान तीनों लोगों के बीच काफी बातचीत भी हुई और प्रियंका गांधी की ओर से पहलवानों की लड़ाई में उन्हें हर तरह से समर्थन मिलने का आश्वासन भी दिया गया है।कांग्रेस के अलावा पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला।
आप विधायक ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा,दुर्भाग्य से जब एथलीट पदक जीतते हैं तो पूरी भाजपा उनके प्रचार में शामिल हो जाती है और श्रेय लेना चाहती है और ये जताती है कि,जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत ही एथलीट ने पदक जीता।आप विधायक ने कहा,एक साल से ये एथलीट संघर्ष कर रहे हैं इन एथलीटों के साल भर के संघर्ष के दौरान कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा है.ये एथलीट गरीब किसान परिवारों से आते हैं और मेहनत के दम पर दुनिया में देश का नाम रोशन करते हैं।
read more: रंगदारी नहीं देना एक युवक को पड़ा महंगा,सैकड़ो की तादाद में आए बदमाशों ने मचाया उत्पाद