Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 43 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैंजिसमें मध्य प्रदेश,असम और राजस्थान की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो वहीं अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है।
Read More:Haryana में नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ,पैर छूकर लिया पूर्व सीएम का आर्शीवाद
दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का ऐलान
बीते दिन दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे.इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.इसमें राहुल गांधी समेत पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था.वहीं आज जारी हुई दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 43 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों के नामों का राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए जारी किए हैं।
Read More:‘चुनाव के पहले युद्ध-युद्ध खेल रहे हैं’ CM ममता ने BJP पर साधा निशाना
3 राज्यों के लिए जारी की सूची
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे.राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वा चुनाव लड़ेंगे.कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि,हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है.दूसरी सूची की घोषणा के लिए सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी।
Read More:Congress नेता मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा,BJP में शामिल होने की अटकलें..
केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि,इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार,13 ओबीसी उम्मीदवार,10 एससी उम्मीदवार,9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल, झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला,जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा,जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा के नामों की घोषणा की गई है।