Delhi Congress Candidate List 2025: हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) की तारीखों की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है।इस बीच कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी ने कई कद्दावर नेताओं को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है।
Read More: Delhi में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट अज्ञात बदमाशों ने आग सेक रहे बॉडी बिल्डर को मारी 5 गोली…..
दिल्ली विधानसभा चुनाव की दलों ने शुरु की तैयारियां
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में शून्य सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस ने इस बार चुनाव के लिए अपनी खास रणनीति तय की है।कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमें पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है।नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 2013 में अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को चुनाव में शिकस्त दिया था।
कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल से हार का बदला लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपनी मजबूत रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतारा है।कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा,मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने मुझे यह मौका दिया पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने जब भी दिल्ली से वादाखिलाफी और गद्दारी की या भ्रष्टाचार किया मैं हमेशा उसको उठाता रहा दिल्ली सरकार को इसके लिए मैंने हमेशा जिम्मेदार ठहराया है।
Read More: Delhi विधानसभा चुनाव से पहले Kejriwal का बड़ा ऐलान,बोले-अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को दिया मौका
कांग्रेस पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों पर संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से जबकि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली से चुनावी मैदान में उतारा है।छतरपुर सीट से राजेंद्र तंवर,पटपड़गंज सीट से कैप्टन अनिल कुमार,सलेमपुर से अब्दुल रहमान,कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त,आंबेडकर नगर से जय प्रकाश,द्वारका से आदर्श शास्त्री,चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल,वजीरपुर से रागिनी नायक,सदर बाजार से अनिल भारद्वाज,बुराड़ी से मंगेश त्यागी,नरेला से अरुणा कुमारी,नांगलोई जाट से रोहित चौधरी,ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी और मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।