One Nation one Election:एक देश एक चुनाव पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की आज पहली बैठक हो रही है एक देश एक चुनाव से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचे हैं जहां विधि और न्यायिक अधिकारी जेपीसी के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।संसद की 39 सदस्यीय एक देश एक चुनाव के लिए गठित इस समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद पीपी चौधरी हैं।
‘एक देश एक चुनाव’ JPC की पहली बैठक आज
एक देश एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी.चौधरी ने कहा,हमारा प्रयास रहेगा कि,सबकी राय लें उसके बाद बिल का खुले दिमाग से समीक्षा करेंगे इस कमेटी के सभी सदस्य बहुत ही प्रख्यात लोगों हैं कमेटी की बैठक का आज पहला दिन है जहां सिर्फ ब्रीफिंग होगी और आगे इस पर कैसे बढ़ना है यह फैसला सभी मिलकर करेंगे।शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक देश एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक को लेकर कहा,एक देश एक चुनाव का जो बिल आ रहा है भविष्य में यह एक पार्टी एक चुनाव या एक नेता एक चुनाव की ओर जाएगा इसलिए हम सभी ने इस बिल का विरोध किया है।
संजय राउत ने फिर उठाया चुनाव आयोग पर सवाल
संजय राउत ने कहा,हमने इस बिल का विरोध किया है जिसमें इंडिया गठबंधन भी शामिल है जेपीसी के पास यह बिल गया है आज उस कमेटी की पहली बैठक है और हमारे सभी सदस्य उस बैठक में शामिल होंगे।संजय राउत ने कहा,अस्थायीकरण चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में है इस देश का संविधान कहता है कि,चुनाव आयोग निष्पक्ष रहे लेकिन पिछले 10 सालों में ये नहीं देख पा रहा हूं।
Read more :Delhi सरकार ने जारी की HMPV वायरस से निपटने के लिए गाइडलाइंस, अस्पतालों को किया अलर्ट
JDU सांसद ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर जताई सहमति
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने एक देश एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक पर कहा,हमारे नेता नीतीश कुमार एक देश एक चुनाव के पक्ष में हमेशा बोलते रहे हैं हमें भी देखना है कि,क्या सुझाव दिए जाते हैं हालांकि एक देश एक चुनाव कोई नई अवधारणा नहीं है देश में यह पहले से होता रहा है लेकिन जब से कांग्रेस ने देश में राष्ट्रपति शासन लगाना शुरु किया उसके बाद से यह स्थिति उत्पन्न हुई।संजय झा ने कहा,जनता भी यही चाहती है कि,एक साथ चुनाव हो और फिर 5 साल आप काम करें।
केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक चुनाव’ को दी मंजूरी
एक देश एक चुनाव से जुड़े विधेयक पर चर्चा के लिए गठित संयुक्त समिति की पहली बैठक को लेकर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा,इस देश की कैबिनेट ने ‘एक देश, एक चुनाव’ को मंजूरी दी है। देशवासियों को यह विचार करना चाहिए कि हम कब तक हर महीने चुनाव को झेलते रहेंगे।प्रति 3 महीने में चुनाव होने पर पूरे देश की कार्य प्रणाली अस्थिर हो जाती है जब संविधान बना था तब भी 18 महीनों तक देश ऐसे ही चला था।