Rahul Gandhi And Sambit Patra: गुरुवार को बीजेपी सांसद संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राष्ट्रद्रोही बताने पर कांग्रेस पार्टी का गुस्सा फूट पड़ा है।संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद हिबी ईडन (Hibi Eden) ने आज लोकसभा स्पीकर को संबित पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस सौंपा है।
Read More: Rohit Sharma की 2193 दिन बाद वापसी! एडिलेड टेस्ट में इतिहास दोहराएगा भारत ?
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया राष्ट्रद्रोही
पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर संबित पात्रा (Sambit Patra) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद को राष्ट्रद्रोही बताते हुए कहा, हम एक खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस (George Soros) हैं,अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं तो दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है संबित पात्रा ने कहा इस त्रिकोण के सबसे आखिरी में राहुल गांधी हैं सबसे बड़े देशद्रोही मुझे उन्हें यह शब्द कहने में कोई डर नहीं है लोकसभा में विपक्ष के नेता को मुझे देशद्रोह कहने में कोई झिझक नहीं है।
जॉर्ज सोरोस-राहुल गांधी को बताया दो शरीर एक आत्मा
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आगे कहा OCCRP पर एक्शन होता है तो राहुल गांधी रोते हैं अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कुछ होता तो OCCRP को फर्क पड़ता है।वो दो शरीर एक आत्मा हैं जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक हैं जॉर्ज सोरोस (George Soros) जब भी अपना कोई एजेंडा पूरा करना चाहते हैं राहुल गांधी को आगे कर देते हैं वह दोनों देश के हितों को आगे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा,यह मुद्दा किसी पार्टी का बल्कि देश की संप्रभुता और एकता का है अगर कोई मीडिया संस्थान कुछ खुलासा करता है तो वो आयाम है कि,OCCRP की जो फंडिंग है उसका एक बड़ा हिस्सा ओपन सोसाइटी फाउंडेशन है और बता दूं ओपन सोसाइटी फाउंडेशन जॉर्ज सोरेस का है जो OCCRP को फंडिग करता है।
Read More: Medical College से मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा हड़कंप..
कांग्रेस सांसद ने पात्रा के खिलाफ सदन में पेश किया नोटिस
बीजेपी सांसद के इसी बयान पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन (Hibi Eden) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को लिखे पत्र में कहा है,मैं विशेषाधिकार प्रस्ताव लाना चाहता हूं संबित पात्रा (Sambit Patra) ने विपक्ष के नेता को राष्ट्रद्रोही कहा था उनके ये शब्द पूरी तरह से अपमानजनक और अशोभनीय है ये स्पष्ट रुप से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन है कांग्रेस सांसद ने ओम बिरला से कहा आपका ध्यान मैं संबित पात्रा के असंसदीय आचरण की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।