- 3 राज्यों में मिली हार से कांग्रेस ने ली सीख
2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर को एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं भाजपा को कड़ी टक्कर देने के मूड में दिखाई दे रहा इंडिया गठबंधन भी फुल मूड में नजर आ रहा है.इंडिया गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के बीच अब तक सीट शेयरिंग पर तो कोई बात फाइनल नहीं हो सकी है लेकिन पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं।
Read more : ठंड लगने के बाद क्यों होता है पेट दर्द…
कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र समिति का गठन
इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है.समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम करेंगे इसके अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को समिति में शामिल किया गया है।कांग्रेस की बनाई गई इस समिति में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को संयोजक बनाया गया है इसके अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और शशि थरूर जैसे नेताओं को भी समिति में शामिल किया है।
Read more : चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज किसान दिवस व किसान सम्मान दिवस का आयोजन…
घोषणा समिति में 16 वरिष्ठ नेताओं को किया शामिल
कांग्रेस ने घोषणा समिति में कुल 16 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है.इनमें पी.चिदंबरम और टीएस सिंह देव के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा,सिद्धारमैया,आनंद शर्मा,जयराम रमेश,शशि थरूर,गइखंगम,गौरव गोगोई,प्रवीण चक्रवर्ती,इमरान प्रतापगढ़ी,के राजू,ओमकार सिंह मरकाम,रंजीत रंजन,जिग्नेश मेवाणी और गुरदीप सप्पल शामिल हैं।
Read more : अयोध्या में हों कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं: ब्रजेश पाठक..
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होनी है चर्चा
माना जा रहा है कि,जल्द ही इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है लेकिन उससे पहले कांग्रेस समेत गठबंधन में शामिल सभी दल भाजपा और पीएम मोदी को चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर देने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटते दिखाई दे रहे हैं।
जाहिर है जिस तरह से हाल ही छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को भाजपा के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा है उससे कहीं न कहीं कांग्रेस समेत पूरे इंडिया गठबंधन का मनोबल टूट गया है यही कारण है कि,कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है इसलिए चुनाव में बचे बेहद कम समय में वो अपनी सभी तरह की तैयारियां कर लेना चाहती है।
जल्द शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा 2
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस ने जहां यूपी में यात्रा का आगाज कर दिया है तो वहीं बहुत जल्द पार्टी भारत जोड़ो यात्रा 2 की शुरूआत भी करने जा रही है.बताया जा रहा है कि,भारत जोड़ो यात्रा 2 पूर्व में अरूणाचल प्रदेश से शुरू होकर पश्चिम में गुजरात तक की जाएगी.इस यात्रा के तहत पार्टी पूर्वोत्तर के ओडिशा,बिहार,बंगाल,झारखंड,यूपी,गुजरात जैसे राज्यों पर फोकस करेगी।