हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: हरदोई में कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में स्पेशल सेल द्वारा की जा रही उत्पीडत्मक कार्यवाही के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कार्यवाही रोके जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया है।
Read more: बम पर पैर पड़ जाने से ब्लास्ट होने के कारण पांच बच्चे घायल..
आशीष कुमार सिंह ने कहा
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को सच बोलने वालों का उत्पीड़न बन्द करना चाहिए। सवालों से घबराई सरकार लोकतंत्र रक्षकों का आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। जबसे केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है। वह किसी भी स्थिति में अपनी आलोचना सुनने को तैयार नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज यदि कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर जनमानस का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास करता है। तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे परेशान किया जाता है।इस उत्पीड़न की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिये।
जिला अध्यक्ष ने कहा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह पूरी गिरफ्तारी फर्जी है मोदी सरकार जाने वाली है इंडिया गठबंधन 2024 में सरकार बनाएगी सदन में जो भी बड़े नेता सरकार के खिलाफ सवाल उठाते हैं। केंद्र सरकार उन पर केंद्रीय एजेंसी की जांच लगा देती है।
विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष जमील अहमद जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला महासचिव शशीबाला वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ पूरनलाल रावत, जिला महासचिव सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला महासचिव राजेश पाण्डेय, जिला सचिव इस्लाम गाजी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, गोपमाउ विधानसभा प्रभारी नरेंद्र वर्मा, बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, जिला सचिव शशिकांत तिवारी, विपिन कुमार, शिव कुमार सिंह, अमर सिंह, अजयपाल, विपिन कुमार, सत्यपाल, दयाराम, बाबूराम, आदि मौजूद रहे।