PM Modi Palwal Rally: जम्मू-कश्मीर में आज हुए आखिरी चरण के मतदान के साथ चुनावी रण समाप्त हो गया है 3 चरणों में हुए चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दलों को 8 अक्टूबर को घोषित होने वाले चुनावी नतीजों का इंतजार है।इस बीच हरियाणा में 5 अक्टूबर को केवल एक चरण में चुनाव होना है उससे पहले यहां सभी पार्टियां अपना पूरा दम-खम लगाने में लगी हैं।
हरियाणा के पलवल में पीएम मोदी का संबोधन
हरियाणा के पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां पीएम मोदी ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए राज्य में डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने गिनाया।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि,लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसी का विस्तार कर रही है।कांग्रेस को लगता है उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है साथ ही वो सोचती है कि,लड़ेंगे और बटेंगे वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं।पीएम मोदी ने कहा, हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है।
Read More:J&K Assembly Elections:तीसरे और आखिरी चरण का मतदान आज,7 जिलों की 40 सीटों पर हो रही सुबह से वोटिंग
“कांग्रेस का फॉर्मूला है,ना काम करो ना दूसरों को करने दो”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कांग्रेस का फॉर्मूला है ना काम करो ना दूसरों को काम करने दो कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाने पर केंद्रित है।कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती कांग्रेस को लगता था कि,10 साल हो गए हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोस कर सत्ता दे देंगे।यही गलत फहमी कांग्रेस को मध्य-प्रदेश में थी।पीएम मोदी ने कांग्रेस की ओर से उनके ऊपर लगातार छोड़े जाने वाले जुबानी तीर पर कहा,आपने देखा होगा कि ये लोग दिन-रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।
Read More:Bihar: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का बड़ा बयान, ‘आरक्षण से खिलवाड़ हुआ तो मंत्री पद छोड़ दूंगा’
कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया-पीएम
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा,हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैकड़ों मील दूर रखने वाले हैं यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं।कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है दलित समाज ने भी ठान लिया है बाप-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे। कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा…कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया,कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा,उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा कांग्रेस ने देश की,देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी।
पीएम मोदी ने भाजपा को जिताने की अपील की
5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा,आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है जो लोग भारत को प्रेम करते हैं वो सब एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे, हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे,हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे,हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश, नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे,हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे।