Ahmedabad East Lok Sabha Seat: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। वहीं अगर हम गुजरात की लोकसभी सिट की बात करें तो गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में सात मई को होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी, इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस के एक और उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया है।
Read more : आज का राशिफल: 19-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 19-03-2024
लोकसभा प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
वहीं सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट शेयर कर कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है, उन्होंने लिखा कि-” गंभीर चिकित्सीय स्थिति के कारण, मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं, मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।”
Read more : PM मोदी के खिलाफ TMC नेता का ये बड़ा आरोप,दर्ज कराई शिकायत
रोहन गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं
आपको बता दें कि गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने कहा कि -“उन्होंने अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है, बता दें कि रोहन गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।”
Read more : भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त, 2 अधिकारियों पर गिरी गाज..
कांग्रेस अहमदाबाद सीट पर जल्द करेगी दूसरे प्रत्याशी का नाम ऐलान
सूत्रों के मुताबिक रोहन गुप्ता को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अहमदाबाद ईस्ट सीट पर जल्द की दूसरे प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। भरतसिंह सोलंकी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए एआईसीसी प्रभारी रूप में वे जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और गुजरात में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।