हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: यूपी के हरदोई में जिला कारागार में निरुद्ध सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात नहीं हो सकी है। दरअसल कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला अध्यक्ष की अगुआई में कांग्रेस का डेलिगेशन अब्दुल्लाह आजम से जिला कारागार मिलने पहुंचा था, लेकिन जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देकर मुलाकात कराने से इंकार कर दिया है।जेल प्रशासन की मानें तो अब्दुल्लाह आजम ने दस लोगों की सूची दी है, जिसमे कांग्रेस के किसी नेता का नाम नहीं है जिसके चलते उनकी मुलाकात नहीं कराई गई। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात न होने पर खिन्नता जाहिर की है।
Read more: जीबी पंत में रैगिंग पर छात्र को पीटा, सीनियर छात्र 15 दिन के लिए निलंबित
आजम जिला कारागार हरदोई में निरुद्ध

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम जिला कारागार हरदोई में निरुद्ध हैं। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अब्दुल्लाह आजम से मिलने के लिए जिला कारागार पहुंचा।अब्दुला आजम से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात नहीं हो सकी है। जेल प्रशासन का कहना है कि अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने वालों की सूची मांगी गई थी।
सूची में कांग्रेस के किसी नेता का नाम शामिल नहीं
जिसमें उसने उन्होंने 10 लोगों की सूची दी है,उस सूची में कांग्रेस के किसी नेता का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में उनकी मुलाकात नहीं कराई गई है। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जिला जिला कारागार प्रशासन पर मुलाकात ना करने का आरोप लगाया है और खिन्नता जाहिर की है।