Lok Sabha elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार को जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में कर्नाटक,महाराष्ट्र,गुजरात,पुडुचेरी,तेलंगाना,राजस्थान और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
Read more : PM Modi भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हुए रवाना,खराब मौसम के चलते हुई थी स्थगित..
कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
कांग्रेस ने जिन 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट,गुजरात की 11,कर्नाटक की 17,महाराष्ट्र की 7,राजस्थान की 6,तेलंगाना की 5,पश्चिम बंगाल की 8 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है.कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश ईस्ट सीट से पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को मैदान में उतारा है,अरुणाचल प्रदेश ईस्ट सीट से बोसीराम सिरम को टिकट दिया है.गुजरात की पाटन सीट से चंदनजी ठाकुर और साबरकांठा से तुषार चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है।
Read more : Ireland के पीएम लियो वराडकर ने दिया इस्तीफा,कहा-अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा..
अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर से दिया टिकट
कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर में फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.बुरहामपुर से तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है.जहां दोनों के बीच चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर देखी जाएगी.वहीं गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट से सोनल पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.बीजेपी की तरफ से इस सीट पर गृहमंत्री अमित शाह मैदान में है.कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को उतारा है.इसके अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सोलपुर से परिणीति शिंदे को टिकट दिया है।
Read more : 10वे समन के बाद CM Kejriwal गिरफ्तार,आप करेगी धरना प्रदर्शन..
दूसरी लिस्ट में 43 नामों की घोषणा की
कांग्रेस पार्टी ने मालदा दक्षिण से अबू हासेम खान चौधरी के बेटे ईशा खान चौधरी को मैदान में उतारा है.आपको बता दें कि,कांग्रेस ने इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 नामों की घोषणा की थी.