PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा आज ही के दिन 26 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था….एक वो दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच….कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।
Read More:शादी में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या,चंद घंटों में पुलिस ने धर दबोचे हत्यारे
कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा,वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है…ये मरे पड़े लोग ये देश के मन को भी मार रहे हैं.कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है…आज पाकिस्तान की हालत ये है कि,अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं….पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है.देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता…26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई की वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें।
Read More:GT की जीत का स्वाद पड़ा फीका,कप्तान पर लगा जुर्माना
50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है कांग्रेस-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,मैं कांग्रेस को दो टूक कहूंगा भारत के मुसलमान कोई इधर-उधर जाएगा,ऐसा मानने की कोशिश न करें.कांग्रेस के शहजादे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं…कांग्रेस को संसद में विपक्ष बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10 प्रतिशत चाहिए….कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें इस देश में वो मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा…कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है।
Read More:‘तुमको मालूम ही नहीं कि छोटा क्या है… तोप है वह.. सालार का बेटा है’ओवैसी नवनीत राणा को दी चुनौती
“विकास भी,विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही BJP”
पीएम मोदी ने ओडिशा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि,विकसित भारत के लिए विकसित ओडिशा की प्राप्ति के लिए आपका वोट महत्वपूर्ण है.आपका एक वोट यहां डबल इंजन की सरकार ला सकता है….इसलिए कमल का बटन दबाएं और हमारे उम्मीदवार को जिताएँ।पीएम मेदी ने कहा भाजपा विकास भी,विरासत भी के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ा रही है…ये भाजपा ही है जिसकी सरकार में 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ.अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ,रामलला पूरे देश को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं…हमें एक तरफ भगवान जगन्नाथ और एक तरफ रामलला का आशीर्वाद भी मिल रहा है।