फरीदाबाद: मोहब्बत की दुकान में मिल रहा है नफरत और लात घूंसे का प्रसाद। यह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है। धनखड़ फरीदाबाद में चल रहे दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का समापन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे उस दौरान धनखड़ ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पिता पुत्र की जोड़ी ने हरियाणा कांग्रेस में जो किया है वह सबको मालूम है कि किस तरह इन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे। अशोक तंवर को लतिया दिया, शैलजा को संगठन नहीं बनने दिया, रणदीप सुरजेवाला को बाहर जाकर राज्यसभा का चुनाव लड़ना पड़ा, शैलजा की जगह पर अपने पुत्र को राज्यसभा ले आए। यह सारी चीज वापस लौटकर आती है।
दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक वर्ग
बता दें कि फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक वर्ग के प्रशिक्षण शहर का आज समापन हो गया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश झंकार और केंद्रीय मंत्री कृष्णा पार्क गुर्जर ने सत्र का समापन किया इस दौरान दोनों ने सत्र को संबोधित करते हुए विस्तारक की भूमिका पर प्रकाश डाला और विस्तार को बताया कि उन्हें किस तरह से काम करना है।
Read More: तेज बारिश से गिरी दीवार, वृद्ध किसान की मौत
इस दौरान उन्होंने G20 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि किस तरह भारत ने G20 का शानदार आयोजन किया और दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत किस तरह अपनी शर्तों पर G20 का एजेंडा सेट कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट T20 से भारत को कई उपलब्धियां हासिल हुई है।
उन्होंने कहा है कि G20 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का लोहा माना है। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी।