Arvind Kejriwal Press Conference: लोकसभा चुनाव के आखिरी के दो चरणों के लिए मतदान होना बाकी है.ऐसे में देश में सियासी माहौल दिन-प्रतिदिन गर्माता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं है. ऐसे में अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे है. आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर बीजेपी और पार्टी नेताओं पर निशाना साधा है.
Read More: ‘4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा’ पूर्वी चंपारण में बोले Pm Modi
‘इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिल रही‘
बताते चले कि, आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के 400 पार पर अपना 300 वाला दांव खेला है. भाजपा कह रही है कि एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 पार कर जाएगा. अब अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिल रही हैं.
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से किया सवाल
आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगातार पाकिस्तान-पाकिस्तान का जिक्र किया. भाजपा पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस संबोधन में करीब 4 से पांच बार पाकिस्तान शब्द का जिक्र किया. उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाले क्या पाकस्तानी हैं? दिल्ली और पंजाब में लोगों ने सरकार बनाई तो क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?
अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर कसा तंज
इसी कड़ी में आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,कल सीएम योगी दिल्ली आए थे. उन्होंने मुझे गालियां दीं. योगी जी मैं आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आपके असली दुश्मन आपकी ही पार्टी में हैं. बीजेपी में अपने दुश्मनों से लड़ें. आप केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आपको हटाना चाहते हैं. आपको यूपी के सीएम की कुर्सी से हटाने की पूरी तैयारी चल रही है. आप उनसे निपटिए. इंडिया को बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है.
Read More: युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया,धर्म परिवर्तन कराने की कर था तैयारी…पुलिस ने धर दबोचा
‘इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिल रही‘
बता दे कि, केजरीवाल ने कहा कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कोई लोगों ने सर्वे किए हैं और जो नतीजें सामने आ रहे हैं. उससे साफ है कि चार जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन देश को साफ और स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कल दिल्ली में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी कहा. क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी है? क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? क्या गुजरात या गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात के 14 फीसदी लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, क्या वे पाकिस्तानी हैं? ये किस तरह की भाषा है. आपको प्रधानमंत्री ने अपना वारिस चुना है, तो क्या आपको इतना अहंकार हो गया है. में आपको बता दूं कि आप प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं. आपकी सरकार भी चार जून को नहीं बन रही है.
Read More: छपरा में चुनावी रंजिश,गोलीबारी में 1 की मौत,2 लोग घायल,Internet सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद