Ram Mandir Update : कई दशकों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजेंगे। वहीं अब रामलला के भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि Ayodhya में राम मंदिर का काम बहुत तेजी से चल रहा है, इसके साथ ही रामलला के विराजमान होने का समय नजदीक आ गया हैं।
Ram Mandir: स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन को लेकर HC ने लगाया केंद्र सरकार पर जुर्माना
राम भक्तों के सैकड़ों वर्षों का सपना अब साकार हो रहा हैं। वहीं अब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है।
75 हजार लोग आसानी से कर सकेंगे दर्शन ..
इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में देशभर से लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। और ऐसे में ट्रस्ट की ओर से समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।वहीं रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगी उस दिन आम श्रद्धालु रामलला का दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में देशभर से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य के अनुसार राम मंदिर में करीब 75 हजार लोग आसानी से दर्शन कर सकेंगे।
Ram Mandir: महिला की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाले युवक पर मुकदमा..
इस दिन से रामभक्त कर सकेंगे रामलला के दर्शन..
22 जनवरी को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी और पीएम मोदी 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन इस समारोह में शामिल हो सकते हैं, इसके साथ बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद सालों से इंतजार कर रहे रामभक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि..
मंदिर में करीब 75 हजार लोग आसानी से दर्शन कर सकेंगे। और मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 160 खंबे लगाए गए हैं।इसके साथ एक व्यक्ति को दर्शन करने के लिए करीब 15 से 20 सेकेंड का समय मिल पाएगा पर उन्हें संतोष इसलिए होगा क्योंकि मंदिर में भी वहां तक पहुंचने के दौरान वह कई स्थलों व मंडपों से होकर गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण पर अब तक 900 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं और ऐसा अनुमान है कि पूरे मंदिर और परिसर के निर्माण में लगभग 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।