फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इंडिगो की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया है, और उन्होंने इंडिगो को झूठा और बेशर्म तक कह दिया है।
Kapil Sharma Slams IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिसके बाद वे इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर भड़कते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे। उन्हें कोई अपडेट नहीं मिला। वही कपिल का कहना है, कि उन्हें सिर्फ इतना बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है।
दूसरे प्लेन में भेजे गए पैसेंजर्स…
कपिल ने आगे एक अपडेट में लिखा- ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं, और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।’
सब सिर्फ ही झूठ बोल रहे हैं…
इसके बाद कपिल शर्मा ने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘लोग आपकी वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं। इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है। व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए!’
इंडिगो ने कपिल के ट्वीट का दिया जबाब…
कपिल के ट्वीट का इंडिगो का जबाब देते हुए कहा कि सर, हमारे एयरपोर्ट मैनेजर से बात करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। चेन्नई हवाई अड्डे पर ऑपरेशनल वजहों से हुई देरी के लिए हमें वास्तव में खेद है। आपने इस संबंध में जो समझदारी दिखाई है, हम उसकी सरहाना करते हैं। हम अगली बार आपको बेहतर सेवा देने के लिए उत्सुक हैं।