झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव
झाँसी: झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस की व्यवस्था धरि की धरी रह गई, और 5 घंटे गाड़ी में फंसे घायल तड़पते रहे, लेकिन उनको पुलिस निकालने में असमर्थ रही, आरोप है की सूचना के डेढ़ घंटे बाद चिरगांव पुलिस पहुंची, और गाड़ियों में बैठकर तमाशा देखती रही, आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस से नोक झोंक भी हो गई, इसके बाद भीड़ की मदद से पुलिस ने करीब 5 घंटे बाद गाड़ी में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए झाँसी अस्पताल भेज दिया, वही चिकित्सकों के ईको कार के चालक अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर पुल का है, जहाँ टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा का अरविंद अहिरवार अपनी ईको गाड़ी से चिरगांव जा रहा था, जब वह चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर के पुल पर पहुंचा ही था कि तभी उसकी जोरदार भिड़ंत एक कन्टेनर से हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए और कार जाकर कंटेनर के नीचे फंस गई।
जिसमें कार में सवार चार लोग बुरी तरह उसके नीचे फंसे रह गए, राहगीरों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह 10 वर्षीय नमन को ही बाहर निकाल पाए। गाड़ी में अरविंद अहिरवार पुत्र हलकाई, महादेवी पत्नी हलकाई, विनोद पुत्र नन्नू गाड़ी में फंसे रहे। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना चिरगांव पुलिस व एंबुलेंस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन 4 घंटे सफलता हाथ नहीं लगी।
मृतक की पत्नी का आरोप
मृतक अरविंद की पत्नी अभिलाषा का आरोप है की सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद चिरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों में बैठकर तमाशा देखती रही, मेरा पति गाड़ी में तड़पता रहा और लोगों से जान की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे 5 घंटे बाद गाड़ी से निकाल पाया।
Read More: पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को गैर जमानती वारंट में भेजा जेल
4 घंटे पुलिस को नहीं लगी सफलता
गाड़ी में फंसे अरविंद, महादेवी, विनोद को निकालना का पुलिस 4 घंटे प्रयास करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ और परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस से नोक झोक हो गई, महिलाओं ने रोड पर रोते बिलखते जाम लगा दिया और परिजन प्रदर्शन करने लगे इसके बाद मोठ उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज ने महिलाओं को समझने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की एक की मौत की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जाकर घटना स्थल पर मोर्चा संभालते हुए लगे जाम को खुलवाया और जानकारी देते हुए बताया कि इको कार में सवार चार लोगों में से अरविंद की मृत्यु हो गई है। वहीं तीन लोगों का इलाज झाँसी अस्पताल में जारी है, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।