छिंदवाड़ा संवाददाता- अरविंद वर्मा
- मतगणना कक्षों और परिसर में पर्याप्त रोशनी और समुचित बैरीकेडिंग के निर्देश दिए
छिंदवाड़ा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मतगणना से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में पहुंचकर काउंटिंग टेबल और बैठक व्यवस्था का आंकलन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
read more: विधानसभा चुनाव: आज EVM में कैद होगा दिग्गज नेताओं का भविष्य, राजस्थान में मतदान शुरु
बैठक की समुचित व्यवस्था के निर्देश
मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर पर विधानसभा अमरवाड़ा, सौंसर, छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव के लिए एवं बेसमेंट में विधानसभा परासिया, पांढुर्णा और चौरई के लिए मतगणना कक्ष भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी बैठक की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
मतगणना स्थल पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था
साथ ही मतगणना कक्षों और पूरे मतगणना परिसर पर पर्याप्त रोशनी और समुचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा विधानसभा श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकित भार्गव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर अतुल शर्मा, एसडीओपी छिंदवाड़ा सहित सभी संबंधित नोडल व सहायक नोडल अधिकारी एवं नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. पी. एन. सनेसर उपस्थित थे।