बिजनौर संवाददाता : तुषार वर्मा
बिजनौर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिजनौर के विदुर कुटी पहुंचकर जहां पौधारोपण अभियान का श्रीगणेश किया तो वही बिजनौर जनपद के लिए 446 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है और एक संस्कृत महाविद्यालय की भूमि का भी शिलान्यास सीएम योगी द्वारा किया गया। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तेरह लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया, जिनमें छात्रों को लैपटॉप, गरीब परिवार को मकान की चाबी और एनआरएलएम के तहत 12 करोड़ 60 लाख का चैक सौंपा गया।
READ MORE : बत्तख ने बिल्ली को किया परेशान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी..
सीएम योगी अदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा मुझे माँ गंगा के पावन तट पर वृक्षरोपण करने का शुभ अवसर मिला है। ये मेरा सौभाग्य है कि विदुर की भूमि बिजनौर पहुंचने का अवसर मिला और 446 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला। हमारे वृक्ष ना केवल जल संरक्षण का काम करते हैं बल्कि जीवन देने का भी काम करते हैं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आज प्रदेशभर मे सब लोग वृक्षरोपण मे लगे हैं। उत्तर प्रदेश मे जितने भी 100 साल पुराने वृक्ष हैं।
सीएम ने वन विभाग की पुस्तिका का विमोचन
उन्हें विरासत वृक्ष घोषित किया गया है। पुरे प्रदेश निशुल्क नर्सरी दी जा रही है। बिजनौर की धरती को मैंने इसलिए चुना क्योंकि पूरे प्रदेश में सबसे पहले माँ गंगा बिजनौर मे प्रवेश करती हैं। विदुर कुटी पर्यटन का एक अच्छा स्थल बने 5 हज़ार साल पहले का विदुर कुटी का इतिहास है। जनपद मे मेडिकल कालेज बन रहा है जिसको महात्मा विदुर के नाम पर बनाया जा रहा है। विदुर कुटी के पास संस्कृत महाविद्यालय बनाने की घोषणा भी सीएम द्वारा की गई। इस मौके पर सीएम ने वन विभाग की पुस्तिका का विमोचन भी किया।
30 करोड़ पौधोंरोपण के साथ प्रदेश रचा कीर्तिमान
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजनौर का हजारों साल पुराना इतिहास है। यह महात्मा विदुर की पवित्र साधना स्थली है, जहाँ गंगा पुत्र भीष्म ने भी अपना बचपन बिताया था।
यह वह भूमि है जहां भगवान कृष्ण ने दुर्योधन के ‘मालपुआ’ की तुलना में महात्मा विदुर के घर पर ‘सरसों का साग’ (एक पत्तेदार सब्जी) खाना पसंद किया था, क्योंकि महात्मा विदुर धार्मिकता और लोक कल्याण के प्रतीक हैं, सीएम ने कहा। योगी ने आगे कहा कि प्रदेश के व्यापक वृक्षारोपण अभियान के तहत 30 करोड़ पौधों के रोपण के साथ ही प्रदेश आज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
READ MORE : मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पौधे वितरित कर किया वृक्षारोपण..
जनसभा में ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
जनसभा के दौरान भारत माता की जय, हर हर महादेव व जय श्री राम के नारे लगते रहे। सीएम योगी के साथ मंच साझा करने वालों में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया सहित जनपद के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।