- सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार
CM YOGI NEWS : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को सवालों का जवाब दिया.इस दौरान सीएम योगी ने सदन में अपने अंदाज में भाषण देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि,2017 से पहले और 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश अलग है।पहले जिन रास्तों पर गड्ढे और अंधेरा दिखाई देता था तो लोग कहते थे उत्तर प्रदेश में आ गए हैं लेकिन 2017 के बाद से प्रदेश में विश्व स्तरीय एक्सप्रेस-वे बनने और सड़कों में सुधार होने से सड़क मार्ग से सफर करना आसान हो गया है।सीएम योगी ने अखिलेश यादव से चुटकी लेते हुए कहा कि,नेता प्रतिपक्ष भी सड़क मार्ग से बहुत सफर करते हैं अब जब वो भी प्रदेश की सड़कों पर चलते हैं तो उन्हें भी अच्छा लगता होगा।
Read more : नशें मे धुत सिपाही की तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा, आक्रोशित लोगो ने रोड़ किया जाम
‘ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है’
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,प्रदेश में 4 बार सपा की सरकार रही है लेकिन प्रदेश की गिनती पिछड़े राज्यों में होती रही है आज उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है,ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है अगर यूपी आगे बढ़ेगा,आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए।
Read more : फिल्म Animal का फैंस को चढ़ा खुमार, स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची एक्टर की फैमिली
‘2017 से 2023 तक लगातार बढ़ा प्रदेश का बजट’
बजट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा कि,बजट के संबंध में विपक्ष को तैयारी करके आनी चाहिए थी मैं प्रार्थना करता हूं ये ऐसे ही विपक्ष में बैठे रहें।सीएम योगी ने सदन में सवालों का जवाब देते हुए बताया,यूपी में बजट का आकार बढ़ा है 2017 से 2023 तक लगातार बजट का आकार बढ़ता गया है ये अनुपूरक बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर कटाक्ष
सीएम योगी ने आगे बताया कि,आज प्रदेश पूरी तरह से रेवेन्यू सरप्लस प्रदेश है.आज राज्य में राज्यकर 1.50 लाख करोड़ तक पहुंच रहा है,स्टाम्प में भी आज प्रदेश 34 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है,एक्साइज में भी कर 58 हजार करोड़ तक प्राप्त हो रहा है।वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा,नेता प्रतिपक्ष के आंकड़े पूरी तरह से निराधार हैं वो वास्तविक नहीं थे उन्होंने इस पर अच्छा होमवर्क नहीं किया क्योंकि उनके पास समय का अभाव रहता है।