CMyogi News : UP से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से हड़कंप मच गया। इस कॉल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई।ये कॉल शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था, जिसके बाद कॉल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई, वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की मिली धमकी
वहीं आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिस मामले में बीते रविवार को सेंट्रल जोन के महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक, धमकी वाली कॉल सीयूजी नंबर पर की गई थी, जिसे मुख्य आरक्षी ने रिसीव था, कॉल करने वाले ने आरक्षी से कहा कि -“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा, जब मुख्य आरक्षी द्वारा पूछा गया कहां से बोल रहे हो? तो तत्काल फोन काट दिया गया।” वहीं इस कॉल की सूचना फौरन सीनियर ऑफिसर को दी, जिसके बाद से वहां हड़कंप मच गया।
Read more : वोट के बदले नोट मामले में MP-MLA को राहत नहीं,SC की 7 जजों वाली पीठ ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
उच्चाधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी
मुख्य आरक्षी उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि-” शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक फोन आया था, फोन करने वाले ने कहा कि-” सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा, उधम सिंह ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया, जिसके बाद उधम सिंह ने उच्चाधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी।”