Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में आज प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया.सीएम योगी ने रामा इंटर कॉलेज मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि,2014 से पहले देश में अराजकता होती थी लेकिन भारत अब एक भारत श्रेष्ठ भारत की गति से आगे बढ़ रहा है.सीएम योगी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व की सरकारों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,यूपी में कानून-व्यवस्था है चुस्त-दुरुस्त,अपराधी और माफिया हैं पस्त।
read more: बिहार में सियासी भूचाल! अजय निषाद ने BJP का साथ छोड़ थामा Congress का हाथ
पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना
आपको बता दें कि,अब जब देश में होने वाले आम चुनाव में बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी चुनावी रैलियां कर वोट बैंक को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं.उत्तर प्रदेश में तापमान के बढ़ते पारे के बीच इन दिनों सियासी पारा भी खूब हाई है.रविवार को पीएम मोदी ने मेरठ से अपनी चुनावी रैली का आगाज कर दिया है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी आज पीलीभीत पहुंचे जहां उन्होंने जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया और पूर्व की सरकारों समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
“एक तरफ टाइगर की दहाड़ है,दूसरी तरफ बांसुरी की मधुर धुन”
सीएम योगी ने भारत माता की से अपने संबोधन की शुरुआत की उन्होंने कहा कि,पीलीभीत इसलिए महत्वपूर्ण है यहां परिश्रम और पुरुषार्थ से सोना उगाने वाले अन्नदाता है तो बांसुरी की मधुर धुन से कन्हैया का स्मरण कराने वाले हस्तशिल्प भी.उन्होंने कहा कि,पीलीभीत में एक तरफ टाइगर की दहाड़ है, दूसरी तरफ बांसुरी की मधुर धुन है।
सपा-बसपा सरकार पर जमकर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,आपने पिछली सरकारों को देख है ये लोग युवाओं के हाथों में तमंचा थमाते थे लेकिन हमने युवाओं को रोजगार दिया.सपा-बसपा की सरकार में प्रदेश में कर्फ्यू लगता था,हमने इसे कर्फ्यू मुक्त प्रदेश बनाया,आज यहां कांवड़ यात्रा निकाली जाती है.सीएम योगी ने कहा,ये बदलते भारत की तस्वीर है.आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।
दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा आज कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो गया है,नक्सलवाद खत्म हो गया है.उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था दुरुस्त है.गुंडे-माफिया पस्त हैं.प्रदेश दंगों से मुक्त हो गया है यहां अब सुरक्षा और समृद्धि भी है।सीएम योगी ने पीलीभीत में युवाओं को लेकर दावा किया कि,यहां से अब कोई नौजवान पलायन नहीं करता है,कोई बेटी यहां अपने आप को डरा हुआ नहीं महसूस करती है.ये नया भारत और नया उत्तर प्रदेश भी है.आज 2024 में हमारी सरकार है तब दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है,आज हमारी सीमाएं भी सुरक्षित हैं।