- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तेलंगाना दौरे पर
- विधानसभा चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
- तेलंगाना में 30 नवबंर डाले जाएंगे वोट
CM Yogi Adityanath in Telangana: देश में पांच राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मजोरम और तेलंगाना में विधासभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया की चल रही है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा, बसपा समेत सभी छोटे- बडे राजनीतिक दल इन पांचो राज्य की विधानसभा सीट पर अपने- अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इसके साथ ही सभी दल के छोटे- बड़े नेता चुनाव प्रचार- प्रसार कर जनता से अपने- अपने प्रत्याशियों को जीताने की अपील भी कर रहे है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज तेलंगाना के दौरे पर गए। सीएम योगी आदित्यनाथ आज तेलंगाना में आम जनसभा को संबोधित करेगे। इसके साथ ही सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इन सभी राज्यों में सरकार कब तक और किस पार्टी की सरकार बनेगी।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे। ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। हॉल ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी तेलंगाना का दौरा किया था। इसके साथ ही आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तेलंगाना पहुंचे है। सीएम योगी ने तेलंगाना पहुंचकर चुनावी विधानसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे।
तेलंगाना उन्होंने में संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को विस्तार रुप से बताया। इस दौरान योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों को उनका हक नहीं मिला है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) को जनता से किया हुआ वादा याद नहीं है। तेलंगाना की सरकार ने जनता को छलने का काम किया है।
Read More: डाक टिकट 16.48 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
Read More: ‘मुझे सड़कों पर देखकर खुश होता वो’ बिजनेस टायकून Gautam Singhania के पिता ने बयां किया अपना दर्द
तुष्टिकरण की राजनीति का चल रहा खेल
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- तृष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल आज तेलंगाना में देखा जा सकता है। तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति का खेल हो रहा है। तेलंगाना में सतारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) वाली सरकार यहां जनता का शोषण कर रही है। ये सरकार सभी जातियो और गरीबों को उनके हकों से वंचित करती है। मौजूदा सरकार मुस्लिम आरक्षण संविधान,अनुसूचित जाति, दलित वंचित विरोधी है। इसे किसी भी तरीके से लागू नहीं होने देना चाहिए। बीआरएस और कांग्रेस मिलकर देश को एक नए विभाजन की ओर लेकर जाना चाहती है।
Read More: Israel-Hamas की जंग के बीच लौटी शांति, हमास ने बंधको को किया रिहा
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट
तेलंगाना राज्य में 119 विधान सभा सीटें हैं। तेलंगाना प्रतिनिधि लोकतंत्र की एक लोकतांत्रिक प्रणाली द्वारा शासित है, जिसे राज्य द्वारा अन्य भारतीय राज्यों के साथ साझा किया जाता है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। तेलंगान की 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में तेलंगाना में भाजपा पार्टी पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी छोटे बड़े दिग्गज नेताओं का प्रदेश में चुनावी प्रचार- प्रसार अभियान जारी है।