Nitish Kumar Health:बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अचानक तबीयत खराब हुई है। जिसके बाद उनको मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह नीतीश के हाथ में तेज दर्द की शिकायत मिली थी।वहीं हाथ दर्द के इलाज को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचे।
उनके इलाज के लिए ऑर्थोपेडिक विभाग में जांच की गई। बताया जा रहा है कि बताया सुबह जब वह सो कर उठे तो उनके हाथ में दर्द हुआ। हाथ के दर्द को लेकर इलाज लिए मेदांता अस्पताल रुख किए।
Reda more : Delhi में जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ Congress ने किया ‘मटका फोड़’ प्रर्दशन
इस वजह से तबीयत हुई खराब
बताया जा रहा है कि चुनाव के बीच सीएम नीतीश के रूटीन इन दिनों काफी व्यस्त हो गई थी। इतना ही नहीं वो लगातार चुनावी जनसभा भी कर रहे थे। चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसके अलावे बिहार के कामों को लेकर भी काफी सक्रिय दिखे।
पिछले दो दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं। पहले अधिकारियों के साथ किए फिर अगले दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई। इन सब के बीच सीएम नीतीश को ज्यादा आराम नहीं मिले हैं। जिस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई।
Reda more : UP News: साक्षी महराज का छलका दर्द कहा-सरयू में लहू बहाने वालो का आज अयोध्या पर राज
चुनाव के दौरान भी सीएम की बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के बीच भी सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ने की सूचना आई थी। बीजेपी नेता पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के देहांत होने की सूचना के बाद सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए थे। इस वजह से वो सुशील कुमार मोदी के दाह संस्कार कार्यक्रम में भी नहीं पहुंच सके।
इसके साथ ही वो पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में भी नहीं जा सके और इस दौरान सभी चुनाव प्रचार कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया था। वहीं, सूचना ये भी आ रही है कि सीएम नीतीश मेदांता अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे।
Reda more : सुनीता केजरीवाल को दिल्ली HC का सख्त निर्देश..’सोशल मीडिया से हटाएं सुनवाई की वीडियो’
कैबिनेट बैठक में बेरोजगारी भत्ता पर चर्चा
शुक्रवार को नीतीश कुमार ने तीन महीने बाद कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में बेरोजगारी भत्ता और सरकारी कर्मचारियों के आवास भत्ते जैसे 25 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए।