Bihar News : बिहार में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश कुमार ने कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. इसमें कुल 21 चेहरों को जगह मिली है. इन 21 चेहरो में रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार जनक, राम हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह जैसे नए मंत्रियो के नाम शामिल है. इन 21 मंत्रियो में बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 नए मंत्री बनाए जाएगें. बिहार कैबिनेट विस्तार के लिए सभी मंत्री राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. जिसके बाद सभी मंत्रियो ने एक एक कर शपथ ग्रहण किया।
Read more : पंडित दीनदयाल योजना के तहत 32 पार्को का किया लोकार्पण
महागठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश ने दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि, 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली थी. इस दौरान उनके बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इसके अलावा, भाजपा कोटे से 1 और जनता दल यूनाईटेड के 3 और जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 1 मंत्री और इकलौते निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद ने शपथ ली थी. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में काफी समय से अटकले लगाई जा रही थीं।