Punjab News:किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है।इस बीच एक किसान की मौत हो गई है। वहीं अब उनके इस दावे को हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है। जिसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होनें आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तरफ से अफवाह फैलाई जा रही है कि राष्ट्रपति शासन लगा देंगे, धमकी जैसी बातें की जा रही हैं, उन्होंने कहा कि एक बार नहीं 100 बार राष्ट्रपति शासन लगा दो, 100 कुर्सियां कुर्बान कर देंगे लेकिन एक भी शुभकरण को मरने नहीं देंगे, हमारे शुभकरणों पर गोली मत चलाओ।
Read more : Gujarat डेयरी संघ के कार्यक्रम में बोले PM Modi,दूध के बहुत से ब्रांड लेकिन Amul जैसा कोई नहीं
“ट्रैक्टर के मुंह खेतों की तरफ मुड़ जाएं”
इसके बाद उन्होंने कहा कि-” किसान दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उनको रोक लिया गया, उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों की बात सुनी जाए ताकि ट्रैक्टर के मुंह खेतों की तरफ मुड़ जाएं, मांगे मानना केंद्र सरकार का काम है, क्योंकि सारी मांगे केंद्र से संबंधित हैं, किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए रामलीला मैदान या कोई और जगह दे दी जाती।”
Read more : कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान
“देश को आजाद करने में 90 फ़ीसदी कुर्बानी पंजाबियों ने दी”
उन्होंने कहा कि – “आज खनौरी बॉर्डर पर एक घटना हुई, 21 साल के शुभकरण की मौत हो गई, जैसे ही मुझे पता चला और मैं वीडियो देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मुझे बहुत दुख हुआ, 21 साल का शुभकरण दो एकड़ का मालिक था, उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो गई थी उसे दादी ने पाला, वो दो बहनों का इकलौता भाई था, उसको वहां जाने की जरूरत क्यों पड़ी, उसको तो दिल्ली जाना था उसको खनौरी या शंभू क्यों रुकना पड़ा, देश को आजाद करने में 90 फ़ीसदी कुर्बानी पंजाबियों ने दी हैं, क्या हम लोग अपनी राजधानी में भी नहीं जा सकते, मुझे बहुत दुख है कि मेरे राज्य का एक 21 साल का नौजवान शुभकरण आज इस दुनिया में नहीं रहा।”
Read more : सपा से पूरी तरह जुदा हुए Swami Prasad,पार्टी का ऐलान कर RSSP रखा नाम
“पोस्टमॉर्टेम के बाद केस दर्ज करेंगे”
भगवंत मान ने सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि- “मैंने आज एक नया फैसला लिया है. सारी की सारी एंबुलेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स की सारी गाड़ियां, जहां बॉर्डर किसान हैं वहां पर लगा दी गई हैं. हमारे दो मंत्री और एक विधायक आंखों के स्पेशलिस्ट हैं. राजपुरा के अस्पताल के इंचार्ज के तौर पर मैंने डॉ चरणजीत चन्नी की ड्यूटी लगाई है, डॉ बलबीर जो स्वास्थ्य मंत्री हैं, वह पटियाला में रहेंगे, डॉ बलजीत कौर की ड्यूटी मैंने खनौरी में लगाई है, मैं गारंटी देता हूं कि मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा आर्थिक तौर पर भी सामाजिक तौर पर भी, पोस्टमॉर्टेम के बाद केस दर्ज करेंगे, जो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”
Read more : सुहागरात पर दर्द से चीखी दुल्हन,डाक्टरों की जांच के बाद दंग रह गया दूल्हा…
“किसानआंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई”
दरअसल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पटियाला प्रशासन के साथ बैठक के बाद कहा-” हमारे एक साथी की मौत हो गई है। वहीं अब उनके इस दावे को हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि-”अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज #किसानआंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है।”