Odisha All 4 gates Jagannath temple opened:ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार (12 जून) को नए सीएम के तौर पर शपथ ली। जिसके बाद उन्होंने सरकार बनते ही जगन्नाथ मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को पहली कैबिनेट मीटिंग के फैसले के बाद मंदिर के 4 द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन माझी और सभी नए मंत्रियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की है। कल शाम पहली कैबिनेट ने यह फैसला लिया और आज 5 साल बाद मंदिर के 4 द्वार खुल गए।आज 5 साल बाद मंदिर के 4 द्वार खुल गए।
Read more : तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आतंकवाद का फूंका पुतला..
मंदिर के चार द्वार
सरकार के इस फैसले के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। अब मंदिर के चारों मुख्य द्वार- सिंहद्वार, अश्वद्वार, व्याग्रहद्वार और हाथीद्वार खोल दिए जाएंगे। अब श्रद्धालु सभी द्वारों से मंदिर में आसानी से प्रवेश कर सकेंगे और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए उन्हें कई घंटों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Read more : Kuwait अग्निकांड में 40 भारतीयों की मौत, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत के लिए हुए रवाना
मंदिर के चार द्वार खुल गए
जगन्नाथ मंदिर पहुंचे के साथ ही सीएम मांझी ने मंदिर के चारों द्वार खोलने के आदेश दे दिए हैं। बुधवार को पहली कैबिनेट बनने के बाद ही सीएम मांझी ने जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसे कैबिनेट ने भी हरी झंडी दिखा दी है। इसी के साथ कैबिनेट ने मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है।
Read more : हिंदू कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या ,जांच में जुटी पुलिस
चुनावी वादा हुआ पूरा
ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान हमने मंदिर के चारों द्वार खोलने का वादा किया था। आज मंदिर के चारों द्वार खुल जाएंगे। राज्य का पूरा मंत्रिमंडल यहां मौजूद है। मुख्यमंत्री भी यहीं हैं। मंदिर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड भी जारी किया गया है। कल हमने शपथ ली थी और आज हम मंदिर के दरवाजे खोल रहे हैं।
Read more : फतेहपुर लोकसभा सीट पर VVPAT पर्चियों की गिनती कराने की मांग,मतगणना के दौरान गड़बड़ी होने का लगाया आरोप
” 5 करोड़ रुपए का एक कोष आवंटित करेंगे”
मंदिर के चारों दरवाजे खुलने और पूजा करने के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “हमने कल कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव पारित हो गया और आज सुबह 6:30 बजे मैं अपने विधायकों और पुरी के सांसद (संबित पात्रा) के साथ ‘मंगला आरती’ में शामिल हुआ… और चारों दरवाजे खोले गए. जगन्नाथ मंदिर के विकास और अन्य कार्यों के लिए, हमने कैबिनेट में एक फंड का प्रस्ताव रखा है. जब हम अगला राज्य बजट पेश करेंगे, तो हम मंदिर प्रबंधन के लिए 5 करोड़ रुपए का एक कोष आवंटित करेंगे।”