Border 2: पॉपुलर एक्टर सनी देओल की स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी, आज 13 जून को अपनी 27वीं सालगिरह मना रही है. इस खास अवसर पर सनी देओल ने सभी फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है. आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की हैं.
Read More: UP में करारी हार से बेचैन BJP,जानिए किन खामियों से हुआ भारी नुकसान?
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’

साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘बॉर्डर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस फ़िल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ सहित कई स्टार्स ने एक साथ अभिनय किया था. काफी समय से इसके सीक्वल को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. इसी बीच आज गुरुवार को सनी देओल ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी ख़बर साझा की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ़िल्म ‘बॉर्डर 2’ का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.
27 साल बाद आएगा बॉर्डर का सीक्वल

बता दे कि जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज के दिन ही सिनेमाघरों में 27 साल पहले, 13 जून को रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई दे रही है. जहां वह कह रहे हैं कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने और भारतीय सेना को सलाम करने का अब वक़्त आ गया है.
Read More: IND vs PAK मैच के दौरान गुस्से में नजर आई Anushka Sharma,जमकर वायरल हो रहा वीडियो
अनुराग सिंह करेंगे निर्देशन

आपको बता दे कि अभिनेता ने अपने इस अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म का दर्जा दिया है. इसके साथ ही इस बार फ़िल्म के निर्माण में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता शामिल होंगे और इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे.
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर अलग-अलग रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मज़ा ही आ जायेगा पाजी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ. तीसरे यूजर ने लिखा कि वाह. बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी.
Read More: टीम इंडिया ने अमेरिका को हरा कर Super-8 में बनाई जगह,7 विकेट से दी मात