Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले के आरोपी और ईडी की टीम पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार हुए टीएसी नेता शाहजहां शेख को आज कोर्ट में पेशी के लिए पेश किया गया. इस दौरान जब उन्हें आदालत में लाया गया, तो उनके हाव-भाव देख कर बिल्कुल भी ये नहीं लग रहा था कि उनके ऊपर इतने गंभीर आरोप लगे है. शाहजहां शेख एकदम दबंग की तरह पेशी में पहुंचे. वहीं सीएम ममता ने इस मामले से जुड़ा एक बड़ा एक्शन लिया है. ममता सरकार ने शाहजहां शेख मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है.
Read More: Congress के बागी विधायकों पर बड़ा एक्शन,6 विधायकों की सदस्यता रद्द
ममता सरकार आई एक्शन मोड में
आपको बता दे कि एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया.दरअसल, शाहजहां शेख काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके आज पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहां शेख अपने कुछ साथियों के साथ एक घर में छिपा हुआ था. वहीं पुलिस गिरफ्तार करने के बाद जब शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी तो वो बहुत ही बेखौफ अंदाज में नजर आया.
शाहजहां शेख कई गंभीर आरोप लगे है.
काफी लंबे समय से फरार चल रहा शाहजहां शेख कई लोगों की रडार पर था. शेख के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हुए है,लेकिन उसके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं नजर आ रही थी. वो पुलिस की गिरफ्त में भी बेखौफ अंदाज में चल रहा था. हालांकि अब उस पर कानूनी शिकंजा कस चुका है. शेख पर पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में 10 हजार करोड़ का गबन करने का आरोप लगा है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जब ईडी की टीम शाहजहां शेख को पकड़ने संदेशखाली पहुंची तो उसी पर ही हमला हो गया. शाहजहां के समर्थकों ने ऐसा अटैक किया कि ईडी के कई अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए.
Read More: दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले,जांच में जुटी पुलिस