Mamata Banerjee on Central Government: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत जारी है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस समय पूरे एक्शन में नजर आ रही है। पहले उन्होंने बंगाल से अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया। जिसके बाद उन्होंने अब केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए सीएम ममता ने कहा कि सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिनों का समय देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सीमा के भीतर अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं करती है तो पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।
read more: खत्म हुआ मराठा आरक्षण,सरकार ने मानी Manoj Jarange की मांगे
क्या बोली सीएम ममता?
जब पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था,इसी दिन सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘अगर केंद्र सरकार ने फंड जारी नहीं किया तो हम (TMC) बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।’न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार के आंकड़ों के हवाले से लिखा है कि केंद्र सरकार के पास पश्चिम बंगाल के हिस्से की बड़ी धनराशि बकाया है।
कई बड़े दावे किए
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र पर राज्य का प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 9,330 करोड़ रुपये, मनरेगा के तहत 6,900 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 830 करोड़ रुपये, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 770 करोड़ रुपये और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 350 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा यह भी दावा है कि मिड-डे मील के तहत 175 करोड़ रुपये के साथ ही अन्य योजनाओं के लिए भी कथित तौर पर बकाये का भुगतान केंद्र सरकार ने नहीं किया है।
सीएम ममता ने पिछले साल पीएम मोदी से की थी मुलाकात
आपको बता दे कि इस संदर्भ में सीएम ममता ने पिछले साल 20 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और लंबित केंद्रीय निधि के मुद्दे पर चर्चा की थी। पीएम से हुई बैठक के बाद बनर्जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव दिया कि राज्य और केंद्र के अधिकारी एक साथ बैठ कर मुद्दों को सुलझा सकते हैं। ऐसा दावा है कि लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया।
दोनों के संबंध में काफी तल्खी
सीएम ममता और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ सालों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के संबंध में काफी ज्यादा तल्खी रही है। राज्य में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियां ईडी और सीबीआई की छापेमारी और धरपकड़ को लेकर भी सीएम ममता लगातार हमलावर रही हैं। वहीं राज्यपाल और बंगाल सरकार के बीच भी कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है। हालांकि ममता गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस की ओर से आमंत्रण पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी।
read more: America में नए तरीके से दी गई शख्स को मौत की सजा..