Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार की ओर से दिल्लीवासियों के लिए नई सोलर पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि,अगर दिल्ली के लोग अपनी-अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो उन्हें जीरो बिजली बिल देना होगा.सीएम केजरीवाल ने सोलर नीती 2024 के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि,इस नई नीती से उद्योग धंधे चलाने वाले लोगों को भी फायद होगा.कॉमर्शियल यूनिट पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल आधा हो सकता है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जो लोग अपने घर की छत पर सौर पैनल लगाएंगे उन्हें शून्य बिजली बिल देना होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें.दिल्ली सरकार की नई सौर नीति पेश करते हुए सीएम ने ये सारी बातें कहीं साथ ही ये भी बताया कि,10 दिनों के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
Read more : AAP-Congress गठबंधन को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में झटका,BJP ने मारी बाजी
दिल्ली वासियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि,आप सभी जानते हैं हम दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करते हैं, 400 यूनिट तक आधी और उससे अधिक पर पूरा बिल लिया जाता है लेकिन अब उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भुगतान किया जाएगा।सीएम ने कहा, जो लोग घर की छत पर सौर पैनल लगाएंगे, उन्हें दिल्ली की सौर नीति 2024 के तहत शून्य बिजली बिल मिलेगा.इसके अलावा, जो लोग सौर पैनल स्थापित करेंगे उन्हें हर महीने 700-900 रुपये की अतिरिक्त आय मिल सकती है.वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधे कर दिए जाएंगे।
Read more : 2 दिनों तक गायब रहने के बाद रांची पहुंचे Hemant Soren,BJP ने बताया था गुमशुदा
इससे पहले सोलर पॉलिसी 2016 का किया था ऐलान
आपको बता दें कि,सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोलर पॉलिसी 2016 का ऐलान किया था,जिसके तहत लोगों ने अपने घरों की छत पर 250 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल लगवाए हैं.2016 सोलर पॉलिसी के तहत दिल्ली में अब तक करीब 1500 मेगावॉट सोलर पावर स्थापित की गई है.इस पॉलिसी के तहत अगर उपभोक्ता 2 किलोवॉट का रुफ टॉप सोलर पैनल लेता है तो उसका खर्चा कुल 90 हजार रुपये आएगा लेकिन इसके बाद उपभोक्ता का बिजली का बिल जीरो आएगा…इस दौरान 1370 रुपये महीने की बचत होने लगेगी…दिल्ली सरकार 700 रुपये जेनरेशन बेस्ट इंसेटिव देगी जिसमें 700 रुपये की अतिरिक्त बचत उपभोक्ता कर सकता है।
Read more : न्यूरालिंक ने लगाई पहली बार जिंदा इंसानी दिमाग में चिप…
वायु प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद-केजरीवाल
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए बताया है कि,इस पॉलिसी से दिल्ली में न सिर्फ महंगाई दर में कमी आएगी बल्कि वायु प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी।नई पॉलिसी अपनाने वाले आवासीय एरिया के उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आएगा और उन्हें 700 से 900 रुपये तक की अतिरिक्त आमदनी भी होगी। उपभोक्ताओं का 4 साल के अंदर सोलर पैनल लगाने में आया खर्च भी रिकवर हो जाएगा।सीएम केजरीवाल के साथ इस दौरान बिजली मंत्री आतिशी के अलावा जस्मीन शाह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि,सोलर पावर से वायु प्रदूषण कम होगा। सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ईवी पॉलिसी भी बनाई है, जो देश की सबसे प्रोग्रेसिव पॉलिसी है और आज दिल्ली को ईवी कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है। दिसंबर 2023 में दिल्ली में कुल खरीदे गए वाहनों में से करीब 20 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन थे,जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने नई पॉलिसी की खासियत बताते हुए कहा कि,इसके तहत जो लोग अपने घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाएंगे,उनका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। 201 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों का भी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों का भी बिल जीरो हो जाएगा।