Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से अपना पहला आदेश जारी किया है. यह आदेश जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है. उनके तरफ से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को ऑर्डर का नोटिस भेजा गया है. जंल मंत्री आतिशी आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. बता दे कि सीएम केजरीवाल ने यह आदेश दिरफ्तारी के तीन बाद जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘जेल से चलेगी सरकार’ मोड शुरू हो चुका है.
read more: AAP ने BJP और केंद्र के खिलाफ आर या पार की छेड़ी जंग, क्या बोले CM भगवंत मान?
ईडी को 28 मार्च तक के लिए सीएम की दी रिमांड
बताते चले कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएक केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुनाते हुए ईडी को 28 मार्च तक के लिए सीएम की रिमांड दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को तथाकथित शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने सीएम की गिरफ्तारी के अगले दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. उसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगर सीएम को जेल भेजा गया तो वह वहीं से सरकार चलाएंगे.
भगवंत मान प्रोटेस्ट में शामिल हुए
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित प्रोटेस्ट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार चलाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है, तो वे जेल से सरकार चलाने के लिए अदालत में याचिका दायकर कार्यालय स्थापित करने की इजाजत लेंगे.
‘सीएम केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकताट’
पंजाब के सीएम ने यह भी कहा कि आप में सीएम केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता. यह पूछे जाने पर कि यदि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत से जेल भेजा जाता है, तो वह अपनी सरकार कैसे चलाएंगे? इस पर मान ने कहा, ‘‘ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चलाई जा सकती.
‘भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पार्टी बनाई’
’’भगवंत मान ने कहा, ‘कानून कहता है कि वह दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं. हम जेल में कार्यालय स्थापित करने के लिए उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से अनुमति मांगेंगे और सरकार काम करेगी.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में जगह कोई नहीं ले सकता है. उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी (इंडिया अगेंस्ट करप्शन) आंदोलन से बनी है. वह पार्टी के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य हैं. जिस दिन उन्होंने पार्टी पंजीकृत कराई और झाड़ू चुनाव चिह्न मिला, मैं उनके साथ नहीं था. मैं बाद में जुड़ा.”
read more: Kejriwal की गिरफ़्तारी का विरोध करने पर प्रदेश सचिव गिरफ्तार,आप नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प