Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी लगातार सीएम केजरीवाल को समन भेज रही है, जिस पर वो पेश नही हो रहे है. ईडी अभी तक केजरीवाल को 7 समन भेज चुकी है. 7वें समन पर आज केजरीवाल की पेशी थी, लेकिन आज भी सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ये मामला अब कोर्ट में है. अदालत में कोर्ट की सुनवाई 16 फरवरी को होनी है.
Read More: Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani को मिला श्रीराम का आशीर्वाद
‘समन भेजने की बजाय ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करे’
बताते चले कि सीएम लगातार ईडी के समन को नजरअंदाज करते हुए आ रहे है. वही आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है. AAP ने बयान में कहा है कि रोज समन भेजने की बजाय ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करे. हम पर INDI गठबंधन छोड़ने के लिए इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है, हम इसे नहीं छोड़ेंगे. मोदी सरकार हम पर इस तरह दबाव न बनाए.अरविंद केजरीवाल को ED ने इस मामले में 7वां समन भेजा है.
सीएम केजरीवाल ने लगाए आरोप..
बता दे कि ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको समन भेजे जा रहे हैं. तथाकथित आबकारी मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है. इन दो सालों में इनको कुछ भी नहीं मिला. कई कोर्ट भी ईडी से कई बार सवाल पूछ चुकी हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, क्या कहीं कोई सोना, जमीन के कागजात मिले, लेकिन ईडी को कहीं कुछ नहीं मिला है. लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं. उधर, आप की वरिष्ठ नेता व मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अपने कामों के दम पर नहीं, बल्कि सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीतना चाहती है.
Read more: Arunachal Pradesh से Congress को झटका,2 नेताओं ने थामा BJP का दामन