Chamoli Accident News: बुधवार को उत्तराखंड के चमोली से बड़ा हादसा सामने आया है । दरअसल, चमोली जिले में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइड पर लगी आग की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गयी थी और 11 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे । वही हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगो को एम्स ऋषिकेश और पांच को गोपेश्वर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।
READ MORE : गाजियाबाद में बदमाशो के हौसलें बुलंद , बैंक में चोरी करने का प्रयास…
इसके साथ ही आज सीएम धामी हादसे में जख्मी लोगो से मिलने के लिए गोपेश्वर अस्पताल पहुंचे है । इस दौरान सीएम धामी ने जख्मी लोगो को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा जताया है। इस दौरान सीएम धामी के साथ उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
हादसा पीड़ितो को दी जाएगी आर्थिक मदद – सीएम धामी
इस दौरान सीएम धामी ने करंट हादसे में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि दी वही जख्मी लोगों से मिलाकर उनका हाल चाल जानने का प्रयास किया। इसके साथ सीएम ने मारे गए लोगों के शवों पर पुष्प चढ़ाकर उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की है। इसके अलावा सीएम धामी ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए मृतकों के आश्रितों को पांच – पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को एक – एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने का आदेश दिया है।
READ MORE : ‘योगी आदित्यनाथ ने किया शिक्षा का बेड़ा गर्क’ – संजय सिंह
बदहाल उत्तराखंड! जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे…
बागेश्वर : देश से बारिश से तबाही की हजारों तस्वीरें सामने आ रही है । वही उत्तराखंड में जारी बारिश की वजह से तकरीबन 20 सडके बंद होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है । जिसकी वजह से 30 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी है। जिसमें बारिश की वजह से उफान पर चलती नदी को पार करते नजर आ रहे है ।
जानकारी के मुताबिक़ , यह वीडियो बागेश्वर का बताया जा रहा है। जहां बारिश की वजह से सड़कों पर भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित है, वही नदियां उफान पर है। ऐसे में स्कूल जाने के लिए बच्चे अपनी जान की बाजी लगाते नजर आ रहे है। ये बच्चे सूफी इंटर कालेज का बताये जा रहे है , यह वीडियो आपदा प्रबंधन विभाग को उजागर कर देने वाला है ।