Bhupesh Baghel 61 Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में युवाओं से संवाद कर रहे है। प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव है। चुनाव को देखते हुए तैयारिया भी तेज हो गई। मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल टीएस सिंह देव के विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने टीएस सिंहदेव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है। युवाओं के आग्रह पर जन्मदिन का केक काटा। सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है।
युवाओं के अपील पर काटा केक
अंबिकापुर में सीएम भूपेश बघेल के युवाओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम था। युवाओं की ओर से आग्रह किया गया कि जन्मदिन का केक वे उनके साथ काटें। बता दें कि भूपेश बघेस अपने जीवन पहली बार जन्मदिन पर केक काटा है। प्रदेश के युवाओं की अपील पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केक काटकर जन्म दिन मनाया। इस दौरान भूपेश बघेल ने केट टीएस सिंहदेव को खिलाया। इसके बाद टीएस सिंहदेव ने भी सीएम भूपेश बघेल को केक खिलाया।
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि हाल ही में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव दोनों नेताओं के बींच कुछ मतभेद की खबरें आईं थी। हालांकि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल ने मतभेद की खबरों का खंडन किया है। अंबिकापुर में सीएम भूपेश बघेल के युवाओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम था। युवाओं की ओर से आग्रह किया गया कि जन्मदिन का केक वे उनके साथ काटें।
read more: सदर अस्पताल आए DM , तो भागे-भागे पहुंचे फरार कर्मचारी
जन्मदिन के अवसर पर जारी किया वीडियोंः सीएम बघेल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 61वां जन्मदिन है। सीएम बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। सीएम बघेल अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूं कि इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी।
read more: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर होगी चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग
जीवन-परिचय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ था। उन्होंने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। भूपेश बघेल की मां का नाम स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल और पिता नंदकुमार बघेल है। सीएम भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर से राजनीति के सफर की शुरुआत की थी , और आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सफर तय किया है। आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर जनता की सेवा कर रहे है।