Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार के बाद से पेपर लीक मामले में जांच ने तेजी पकड़ ली है. जांच में तेजी होने के साथ-साथ पेपर लीक के आरोपियों के साथ ही विभिन्न भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की धरपकड़ भी काफी बढ़ गई हैं. जैसे-जैसे पेपर लीक मामले के दोषी पकड़े जा रहे, वैसे ही एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलियों की पोल भी खुलती जा रही है.
पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सोमवार 4 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होकर चयनित होने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की धरपकड़ की थी. जिसमें एसआई भर्ती 2021 के टॉपर रहे नरेश खिलेरी सहित 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद सबको एसओजी मुख्यालय ले जाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ जारी है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट
पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड रहे जगदीश बिश्नोई की मदद से पकड़े गए इन सभी आरोपियों के बाद अब भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग जोरों से उठने लगी है. जिसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने SIT की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक पर लगाम कसी जा रही है. पेपरलीक पर रोकथाम हेतु गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में SIT ने 15 लोग हिरासत में लिया है. परीक्षा टॉपर सहित 15 संदिग्ध (प्रशिक्षु) जो RPA जयपुर व RPTC किशनगढ़ में प्रशिक्षणाधीन हैं, उनसे SOG में SIT द्वारा पूछताछ की जा रही है.’
पुलिस अकादमी से फरार 3 छात्र
इस मामले की जांच कर रहे एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, एफआईआर दर्ज होने के बाद हमने पुलिस अकादमी में गैर हाजिर एसआई की लिस्ट निकाली तो पता चला की उसमें से कुछ लोग गायब हैं. हमने टॉपर नरेश कुमार उर्फ नरेश खिलेरी को बाड़मेर से और महिला ट्रेनी चंचल बिश्नोई को किशनगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से और एक अन्य को सांचौर से पकड़ा. इन तीनों को पकड़ने के बाद एक टीम पुलिस अकादमी गई और अन्य 12 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गई.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
अगर आपको याद हो साल भर पहले कुछ लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, उस वायरल वीडियो मे एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मॉक इंटरव्यू हो रहा था और जिस मॉक इंटरव्यू में जो लड़कियां सामान्य सवालों का जवाब नहीं दे पा रही थी. वे लड़कियां सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 लिखित परीक्षा में टॉप कर गई. जिन लड़कियों को ये तक नही पता था कि देश के राष्ट्रपति का नाम क्या है? लिव इन रिलेशनशिप क्या होता है? पुलिस का काम क्या होता है? इन साधारण से सवालों का जवाब नहीं देने वाली लड़कियां सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हो गई. ऐसे में पेपर लीक और नकल के बिना ऐसे अभ्यर्थियों का चयन होना संदेह तो पैदा करता ही है.