Digital- Aanchal Singh
Rajsthan: देश में जहॉ विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों से चल रही है, वहीं राजस्थान में गरमा- गरमी का माहौल जारी है। आपको बताते चले कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे। मोदी तो प्रधानमंत्री हैं। आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो।’
आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव में खड़े होने को लेकर जनता को संकेत देते हुए कहा कि अगर में चुनाव में खड़े होगें तो वो अपनी सरकार के कामकाज और योजनाओं के आधार पर ही लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किए हैं, जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के लिए किया है। सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके ही आधार पर लड़ना चाहूंगा।’
Read more: छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
‘प्रधानमंत्री तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, ‘विश्व गुरु’ हैं’ – गहलोत
CM गहलोत नें स्थानीय नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, ‘विश्व गुरु’ हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो आप? कई बार चुनाव जीतने वाले BJP के स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाते हैं कि राज्य का चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ा जाए।
CM- जो चेहरा है वह तो घर बैठी हुई
CM गहलोत ने अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘वसुंधरा राजे ने कभी उनकी सरकार नहीं बचाई।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा विश्वास है जनता पर, बताइए ये चेहरा है मुख्यमंत्री के लायक? जो चेहरा है वह तो घर बैठी हुई हैं। BJP वाले आरोप लगाएंगे कि (2020 के राजनीतिक संकट में) मेरी सरकार उन्होंने बचाई, इसलिए मैं ऐसी बातें बोल रहा हूं। मेरी कोई सरकार नहीं बचाई वसुंधरा जी ने, कैलाश मेघवाल ने अपना विचार दिया था कि हमारे यहां विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार गिराने की परंपरा कभी नहीं रही और मैंने इसका स्वागत किया था।’
Read more: पेट्रोल – डीजल के दामों में भारी गिरावट, देखें रेट लिस्ट
बाकी चेहरों को आगे रखने की कही बात..
आपको बता दें कि अशोक गहलोत ने कहा, ‘उनको (राजे को) तो इन्होंने पीछे कर रखा है बाकी चेहरों को आगे कर रखा है। उन्होनें कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इनको जवाब देगी और इतना मुझे यकीन है फिर हमारी सरकार बनेगी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच शुरू करने के राज्य सरकार के अनुरोध पर सहयोग नहीं कर रहा है।
पैरों की चोट को लेकर बोले अशोक गहलोत
दरअसल, दोनों पैरों में लगी चोट को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर अशोक गहलोत ने कहा कि जैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में व्हीलचेयर पर घूमीं और जीत गईं, वैसे ही विपक्ष वालों को लगता है कि अशोक गहलोत भी कहीं व्हीलचेयर पर घूमते हुए चुनाव न जीत जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी BJP नेताओं की सोच का परिचय है। विशेषकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, ‘क्या ये मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक हैं? चाहे बीजेपी आलाकमान कितना भी जोर लगा ले लेकिन जनता कभी भी इनको मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं मान सकती, ये मैं दावा से कह सकता हूं।’