CLAT 2024 Result Out: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 10 दिसंबर यानी रविवार को क्लैट- 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कॉमन लॉ ए़डमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट जारी किया गया। जो उम्मीदवार क्लैट (CLAT) की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उम्मीदवार CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CLAT 2024 Result) का रिजल्ट चेक कर सकते है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार देश भर में क्लैट ग्रेजुएट (CLAT UG) और क्लैट पोस्ट ग्रेजुएट (CLAT PG ) दोनो लेवलो के लॉ कोर्सेज में छात्रों के एडमिशन के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। सफल उम्मीदवार 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आनेदन कर सकते है।
Read More: भ्रष्टाचार की ATM बनी कांग्रेस: डॉ आलोक रंजन
जाने काउंसलिंग शेड्यूल
क्लैट- 2023 की परीक्षा का रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी कर दिया गया। परीक्षा के नतीजे आने के तुरंत बाद ही उम्मीदवारो की काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित कर दिया गया, और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई जाएगी। परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे।
CLAT 2024 ये रहेगा मार्किंग स्कीम
इस साल क्लैट (CLAT) परीक्षा के सिलेबस और मार्किंग स्कीम में कुछ बदलाव किया गया है। CLAT 2024 में पिछले 150 प्रश्नों के बजाय कुल 120 प्रश्न शामिल थे। उम्मीदवारों को प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे, वहीं प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारो को 2 घंटे का समय दिया गया था। जिसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वानटेटिव टेक्निक्स शामिल हैं।
Read More: प्रोटोकॉल तोड़ एक बार फिर दिखा योगी का बाल प्रेम…
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- CLAT 2024 पर क्लिक करें अंतिम उत्तर कुंजी होम पेज पर प्रदर्शित होगी।
- पंजीकृत विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- उत्तर कुंजी जांचें और पेज डाउनलोड करें।
इन स्टेप को करना होगा फॉलो
CLAT परिणाम 2024 पर निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख होगा –
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर और आवेदन संख्यामाता-पिता का नाम
- अखिल भारतीय CLAT रैंक और श्रेणी रैंक
- CLAT परीक्षा 2024 में प्राप्त अंक