Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में एनडीए और उसके घटकदलों में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. सीट बंटवारे के दो दिन बाद लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है.चिराग पासवान अपने पिता की परंमपरागत हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे है. उन्होंने आज ही इस बात का ऐलान किया है.
read more: पहले चरण में 102 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत,UP की इन 8 सीटों के लिए होगा नामांकन
हाजीपुर सीट पर किसका रहा दबदबा?
दरअसल,हाजीपुर सीट की सबसे खास बात यह है कि चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान इसी सीट से 9 बार सांसद रहे है. साल 1977 चुनाव में रामविलास पासवान ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को सवा चार लाख वोटों से हरा दिया था. पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी नेता ने इतनी बड़ी जीत हासिल की हो. इतनी बड़ी जीत हासिल करने के कारण उनका नाम गिनीज बुक में लिख गया.
किसके खाते में कितनी सीटें?
आपको बता दे कि दो दिन पहले ही बिहार में एनडीए की लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारा हुआ. इस बंटवारे के तहत भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली हैं. वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है.
चिराग पासवान के खाते में कितनी सीटें?
चिराग पासवान के खाते में जो पांच सीटें आई है उसमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई शामिल है. इन पांच सीटों पर फिलाहाल पशुपति पार्टी के नेता सांसद है. रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा में फूट पड़ गई थी. पार्टी में फूट पड़ने की वजह से लोजपा के दो गुट हो गए, जिनमें एक गुट के मुखिया पशुपति पारस हैं और दूसरे गुट के मुखिया चिराग पासवान हैं. चिराग पासवान फिलहाल खुद जमुई से सांसद हैं. वहीं लोजपा के अन्य सांसदों की बात करें तो हाजीपुर सीट से पशुपति पारस, खगड़िया से महबूब अली कैसर, वैशाली से वीना देवी और समस्तीपुर से प्रिंस राज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद हैं.
read more: Badaun में डबल Murder केस,2 बच्चों की गला काटकर हत्या,मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर